Bhagwat Katha – जीवन का परम उद्देश्य भगवान की प्राप्ति है

By
On:
Follow Us

गर्ग कम्पाउंड में भागवत कथा का चौथा दिन

Bhagwat Kathaबैतूल पितृ पक्ष में पितरों की शांति और सद्गति के लिए श्रीमद् भागवत ज्ञान सप्ताह का आयोजन जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व विधायक राधाकृष्ण गर्ग, श्रीमती हेमलता गर्ग एवं गर्ग परिवार के द्वारा गर्ग कम्पाउंड गंज बैतूल में 8 अक्टूबर से शुरू हुआ था। आज भागवत कथा का चौथा दिन है। प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक प्रसिद्ध कथा वाचक पं अखिलेश परसाईं के द्वारा किया जा रहा है। कथा के तीसरे दिन प्रवचन में पं. परसाईं ने बताया कि जीवन का परम उद्देश्य सिर्फ भगवान की प्राप्ति है।

उन्होंने धु्रव चरित्र के माध्यम से बताया कि भगवत भजन के लिए किसी उम्र की नहीं बस प्रेम की आवश्यकता है। जैसे पांच वर्ष का बालक धुव्र भगवान को प्राप्त कर सकता है तो हम तो बुद्धिजीवी हैं। ज्ञान से भक्ति से ही भगवान को पाया जा सकता है। उन्होंने प्रभु चरित्र, अजामिल की भक्ति व जड़ भरत की कथा का सुंदर वर्णन किया। गर्ग परिवार के द्वारा इस कथा के माध्यम से अपने पूर्वजों की प्रसन्नता का संकल्प पूर्ण रूप से सफल हो इसी प्रार्थना के साथ सुंदर सत्संग कथा का आयोजन किया जा रहा है।

गर्ग परिवार के सदस्य युवा अधिवक्ता सजल गर्ग ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कल 12 अक्टूबर को नंद उत्सव, माखन लीला, गोवर्धन पूजा और 56 भोग का आयोजन किया जाएगा। श्री गर्ग ने धर्मप्रेमी बंधुओं से आग्रह किया है कि कथा श्रवण के लिए कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ उठाएं।