Bhagwat Katha – गर्ग परिवार में श्रीमद् भागवत कथा 8 से

By
On:
Follow Us

सात दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन होंगे प्रवचन

Bhagwat Kathaबैतूल पूर्व विधायक एवं जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकृष्ण गर्ग एवं श्रीमती हेमलता गर्ग के द्वारा अपने निज निवास गर्ग कम्पाउंड मुले नर्सिंग होम के सामने गंज बैतूल में 8 अक्टूबर से श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।

गर्ग परिवार द्वारा आयोजित इस ज्ञान यज्ञ में प्रसिद्ध कथा वाचक पं. अखिलेश परसाईं के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन होगा। दुर्गा मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता प्रशांत गर्ग ने कार्यक्रम को लेकर बताया कि श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ 8 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे गंज माता मंदिर से कलश यात्रा के साथ होगा।

इसके पश्चात पूजा अर्चना के साथ ही प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक कथा वाचन किया जाएगा। गर्ग परिवार ने सभी धर्मप्रेमियों से उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।