Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

जयपुर में बजा बैतूल की संस्कृति का डंका, हजारों दर्शकों के बीच आदिवासी-गोंडी नृत्य की रही धमक

By
On:

बैतूल:- सबको प्यार, सबकी सेवा के महान उद्देश्य को लेकर पीड़ित मानवता की सेवा में निरंतर सक्रिय महावीर इंटरनेशनल संस्था पिछले कई वर्षों से बैतूल में जनसेवा एवं रचनात्मक कार्य कर रही है। इसी सेवा यात्रा के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जयपुर में भव्य और ऐतिहासिक स्वर्ण जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों और शहरों से हजारों की संख्या में सदस्य शामिल हुए।
1. इस राष्ट्रीय आयोजन में महावीर इंटरनेशनल बैतूल संकल्प से भी 19 वीरा सदस्यों का दल शामिल हुआ। इन वीरा सदस्यों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर मध्य प्रदेश की सुंदर आदिवासी एवं गोंडी संस्कृतियों को बिड़ला ऑडिटोरियम के मंच पर जीवंत कर दिया। मंच पर जैसे ही बैतूल की संस्कृति की प्रस्तुति आरंभ हुई, पूरा ऑडिटोरियम तालियों की गूंज से गूंज उठा और दर्शक मंत्रमुग्ध रह गए। इस शानदार प्रस्तुति में वीरा सरला, वीरा पूनम, वीरा अंशू, वीरा जूली, वीरा प्रतिभा, वीरा मंगला, वीरा राजुल, वीरा शर्मिला, वीरा मंजू, वीरा ममता, वीरा हंसा, वीरा मीनाक्षी, वीरा श्वेता, वीरा करिश्मा, वीरा सुनंदा, वीरा अर्चना, वीरा जूही और वीरा वंदना ने भाग लिया।
2. उल्लेखनीय है कि इतने बड़े मंच पर उम्रदराज कलाकारों द्वारा प्रस्तुत यह नृत्य महावीर इंटरनेशनल की सेवा भावना और भारतीय संस्कृति के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक बन गया। इस आयोजन में बैतूल क्लब को सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं “स्पर्श बेबी फीडिंग बूथ में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।महावीर इंटरनेशनल बैतूल संकल्प की यह भागीदारी जिले के लिए गौरव का विषय बन गई है, जिसने सेवा और संस्कृति दोनों क्षेत्रों में अपनी अद्वितीय पहचान दर्ज करवाई है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News