सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल:- पिछला एक सप्ताह शहर में चोरों के नाम रहा, वहीं शहरवासियों में चोरों का डर दिखाई दिया। चोरों ने गंज में पांच जगह सेंध लगाई तो वहीं सदर में एक घर में और इसके बाद कोठीबाजार की एक दुकान का निशाना बनाया। पॉश इलाकों में चोरों ने कई नामचीन दुकानों, मॉल को निशाना बनाया है जिससे व्यापारियों और शहरवासियों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाए हैं। इसी साल जनवरी माह में चोरों ने तीन दुकानों को निशाना बनाया था, जिसका खुलासा भी लंबे समय बाद हो सका था। शहर जनता और दुकानदार भी यह चाहते हैं कि चोरी का जल्द खुलासा हो और शहर में कानून व्यवस्था में कसावट लाई जाए। कानून व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए पिछले दिनों एसपी निश्छल झारिया ने भी सुरक्षा व्यवस्था में कसावट के लिए पुलिस कर्मियों के तबादले लिए थे।
– गंज में 5 जगह चोरी के बाद कोठीबाजार में लगाई सेंध:-
बीती रात कोठीबाजार क्षेत्र में अरिहंत टेक्सटाइल्स के संचालक पदम् सुराणा की कपड़े की दुकान में चोरी की वारदात हुई थी। यह वही दुकान है जहां दो माह पूर्व भी 21 मई की रात चोरों ने सेंध लगाकर 10 लाख 20 हजार रुपए नगद चोरी किए थे। अरिहंत टेक्सटाइल के संचालक पदम सुराना ने थाना कोठीबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात 30 जुलाई को वे रात करीब 8:30 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। अगले दिन 31 जुलाई की सुबह जब वे करीब 9:30 बजे दुकान पहुंचे तो गेट टूटा मिला। अंदर जाकर जांच की तो गल्ले (ड्राज) से 12 हजार रुपये नगद और उसमें रखा पर्स भी गायब था। पर्स में एसबीआई का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और लगभग 3 हजार रुपये की चिल्लर राशि रखी थी, जो चोरी हो गई।
– चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से से की घुसपैठ:-
इस बार चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से से घुसपैठ की। कुल मिलाकर पदम् सुराणा की दुकान से अब तक दो चोरियों में 10 लाख 35 हजार रुपए की रकम गायब हो चुकी है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कुछ संदिग्ध गतिविधियां कैद हुई हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। यह घटना शहर में बीते एक सप्ताह में घटित पांचवी चोरी है।
इसके पहले गंज क्षेत्र में भी चोरों ने एक ही रात में मेडिकल एजेंसी सहित चार दुकानों के ताले तोडक़र नगदी चुरा ली थी। चोरी की इन वारदातों से व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस केवल गश्त और खानापूर्ति तक ही सीमित रह गई है, जबकि चोर लगातार खुलेआम वारदात कर रहे हैं।
शहर के लोग बोले: सुरक्षा व्यवस्था में कसावट के साथ गश्त का भी तरीका बदलना चाहिए:-
बैतूल शहर के पॉश इलाकों में हो रही लगातार चोरियों को लेकर शहरवासियों का कहना है कि पुलिस को कानून व्यवस्था में कसावट के साथ-साथ गश्त में भी फेरबदल करने की जरूरत है। वष्ठि नागरिक और अटल सेना के प्रमुख पान व्यवसायी केंडू बाबा कहते हैं कि पुलिस की गश्त तो ठीक है, लेकिन पुलिस अभी वाहनों से गश्त करती है, इससे चोर भी पुलिस का वाहन निकल जाने के बाद वारदात को अंजाम देता है, ऐसे में पुलिस को वाहन से कम और पैदल गश्त पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। पैदल गश्त होगी और पुलिस की व्हीसिल बजती रहेगी तो वारदात नहीं होगी। इसी तरह शिक्षक प्रदीक चौकीककर कहते हैं कि शहर में बाहर से आकर काम धंधा करने वालों पर भी पुलिस को नजर रखनी चाहिए कि वे दिन में तो काम करते हैं लेकिन रात के समय उनके रहने के ठिकानों पर भी नजर रखनी चाहिए। वहीं बाहर से आकर शहर में काम धंधा करने वालों का पुलिस वेरिफिकेशन भी करना चाहिए वहीं होटलों, लॉज, धर्मशाला में रुकने वालों लोगों की भी तफ्तीश होने चाहिए कि वे किस काम से शहर में आए हैं क्या करते हैं और कितने समय शहर में ठहरने वाले हैं। शहरवारवासियों का कहना है कि पुलिस जब अपनी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर लेगी तो शहर में होने वाली वारदातों पर भी अंकुश लग जाएगा।
– पिछले एक माह में जिले भर में हुई 17 चोरियां:-
जिले की बात करें तो पिछले एक माह में भैसदेही में 8, आठनेर में 3 और बैतूल में 6 चोरी की घटनाएं और चोरी के प्रयास सामने आ चुके हैं। इन सभी मामलों की कुल संख्या 17 तक पहुंच गई है, लेकिन एक भी चोरी का खुलासा नहीं हो पाया है। लगातार हो रही इन घटनाओं के बीच व्यापारियों का धैर्य जवाब देने लगा है। वे अब शहर में पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की ठोस व्यवस्था की मांग कर रहे हैं। जनता और व्यापारियों को अब यह डर सताने लगा है कि अगला निशाना कहीं उनका प्रतिष्ठान न बन जाए। इसके अलावा कुछ अन्य छोटी मोटी वारदातें भी होती हैं जिनकी शिकायत केवल इसलिए नहीं हो पाती या तो ये वारदात दूुरदराज के क्षेत्रों में होती है या लोग शिकायत करते नहीं है।