भीमपुर में रिकार्ड हुई 6 इंच बारिश
Betul Weather Update – बैतूल – पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते नदी-नाले उफान पर हैं। पिछले 24 घंटे में जिले में 2 इंच बारिश हुई है। हालंाकि पिछले साल की तुलना में अभी तक जिले में 3 इंच कम बारिश हुई है। जिले के भीमपुर में रिकार्ड 6 इंच बारिश दर्ज की गई है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News : कीचड़ मचने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी
भू अभिलेख शाखा से जारी बारिश की जानकारी के मुताबिक बैतूल में 49.6 एमएम, घोड़ाडोंगरी में 73.0, चिचोली में 71.0, शाहपुर में 36.0, मुलताई में 16.0, प्रभात पट्टन में 11.2, आमला में 28.0, भैंसदेही में 53.0, आठनेर में 22.2 एवं भीमपुर में 150.0 एमएम बारिश दर्ज की गई है। अभी तक जिले की बारिश 490.4 एमएम हुई है। वहीं पिछले साल आज तक 568.0 एमएम बारिश हुई थी।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul Weather Update : फुहारों से नहीं बढ़ पा रहा बारिश का आंकड़ा