Betul Weather Update : फुहारों से नहीं बढ़ पा रहा बारिश का आंकड़ा

By
On:
Follow Us

गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 4 इंच कम है बारिश

Betul Weather Updateबैतूल – पिछले तीन दिनों से जिले में रिमझिम बारिश हो रही है। यही कारण है कि बारिश का आंकड़ा बढ़ नहीं पा रहा है। गत वर्ष की तुलना में आज तक चार इंच बारिश कम है। पिछले साल 501.4 मिमी. बारिश हुई थी लेकिन इस साल अभी तक 394.2 मिमी. ही बारिश हो पाई है। अभी तक बैतूल में 376.0 मिमी., घोड़ाडोंगरी 391.0, चिचोली में 440.0, शाहपुर में 502.4, मुलताई में 340.8, प्रभात पट्टन में 309.3, आमला में 588.0, भैंसदेही 339.0, आठनेर 331.4 एवं भीमपुर में 326.0 मिमी. बारिश दर्ज की गई है। Betul Weather Update

वर्तमान में हो रही रिमझिम बारिश से भले ही बारिश का आंकड़ा नहीं बढ़ पा रहा है लेकिन जिलेवासियों को गर्मी और उमस से राहत मिल गई है। इसके अलावा चहुंओर हरियाली का वातावरण भी हो गया है जिससे प्राकृतिक दृश्य अत्यंत मनोरम दिखाई देने लगा है। 

सावन के इस मौसम में बारिश का ऐसा प्रभाव देखना काफी आनंददायक है। यह प्राकृतिक दृश्य मन को प्रफुल्लित कर देता है और इस मौसम के गर्मी से राहत मिलती है। उम्मीद है कि यह रिफ्रेशिंग बारिश भविष्य में भी बैतूल के लोगों को सुकून और सुख प्रदान करती रहेगी।Betul Weather Update