1193 वाहनों के विरुद्ध चलानी कार्रवाई कर 454,200/– शमन शुल्क वसूला गया
पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल झारिया के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के पर्यवेक्षण में, बैतूल जिले में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2025 तक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को स्थान और समय बदल-बदलकर मोटरयान अधिनियम के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
अभियान के दौरान निम्नलिखित प्रकार से कुल 1193 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई:
1. बिना वैध बीमा के वाहन संचालन – 15
2. बिना वैध फिटनेस प्रमाण-पत्र के परिवहन – 02
3. 15 वर्ष से अधिक पुराने, बिना नवीनीकरण वाले वाहन – 01
4. निर्धारित मापदंडों के विरुद्ध संचालित ई-रिक्शा – 66
5. बिना HSRP (High Security Registration Plate) के वाहन – 126
6. बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों पर कार्रवाई – 919
7. शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालक – 03
8. अत्यधिक गति से वाहन चलाने वाले – 41
9. बिना वैध PUC (Pollution Under Control) प्रमाण-पत्र के वाहन – 20
इन कार्रवाइयों के अंतर्गत कुल 4,54,200/- (चार लाख चौवन हजार दो सौ रुपए) शमन शुल्क के रूप में वसूले गए । साथ ही, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 03 चालकों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।