Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल:- बारात में तीन लोगों को चाकू मारा अब खुलेआम घूम रहा आरोपी

By
On:

– सांध्य दैनिक खबरवाणी, बैतूल

बारात में चाकू लहराकर नाचने और लोगों को डांस के दौरान चाकू से घायल करने वाला आरोपी खुलेआम घूम रहा है, रिपोर्ट के बाद भी पुलिस ने आरोपी को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। जानकारी के अनुसार मामला पारडसिंगा थाना मुलताई को बताया जा रहा है।
1. फरियादी अनुराग पिता अनिल हिवरखेड़ ने मुलताई थाने मेें रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 15 मई की रात करीब 10 बजे मुलताई छिंदवाड़ा रोड पारडङ्क्षसगा तिराहा के पास बारात में डीजे पर बाराती नाच रहे थे, तभी बीच में पवन साहू निवासी ग्रीन सिटी विवेकानंद वार्ड बैतूल आया और जोर जोर से नाचने लगा। बाकी सभी नाचने वाले दूर हो गए। इसे बाद पवन ने जेब से चाकू निकाला और चाकू लहराते हुए नाचने लगा।
2. तभी लोगों ने उसे चाकू लेकर नाचने से मना किया तो वह सभी को गालियां देने लगा और चाकू से मारने लगा। जिससे अनुराग को कंधे में और दीपक खवादे को दाहिनेहाथ की कोहनी के पास चाकू लगने से चोट आई है इसके अलावा लोकेश बिजवे को सिर में ऊपर की ओर चोट आई है। पवन चाकू मारने के दौरान धमकी भी दे रहा था कि मेरी रिपोर्ट दर्ज की तो जान से मार दूंगा। अनुराग सहित उसके दोस्तों ने पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट के बाद भी आरोपी अब तक खुलेआम घूम रहा है। फरियादी ने कहा है कि आरोपी गिरफ्तारी नहीं होती है तो इस मामले की शिकायत एसपी से की जाएगी।

– इनका कहना है
अभी मैं बैतूल में क्राइम मीटिंग में हूं। मैं मामले को दिखवाता हूं।
– देवकरण डेहरिया, थाना प्रभारी मुलताई

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News