Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बैतूल:- राष्ट्र की समृद्धि का आधार उसकी शिक्षा व्यवस्था : प्रीति देवासकर

By
On:

बैतूल:- भारतीय शिक्षण मंडल जिला बैतूल के तत्वाधान में 56 वा स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर के प्रतिष्ठित ट्रैक्टर व्यवसायी समाजसेवी दिनेश मस्की जी ने की।कार्यक्रम में राष्ट्र की समृद्धि का आधार उसकी शिक्षा व्यवस्था : प्रीति देवासकर
उक्त उद्गार भारतीय शिक्षण मंडल के 56 वे स्थापना दिवस के अवसर पर नर्मदापुरम से आई सह प्रांत मंत्री श्रीमती प्रीति देवासकर ने दिए । प्रांत कार्यालय मंत्री राजू पाटिल ने संगठन की रचना बताई व प्रांत कार्यालय प्रमुख शेखर जी ने संगठन गीत लिया भोपाल महानगर के जिला उपाध्यक्ष एल. पी गढ़ेकर ने संगठन का शिक्षा के क्षेत्र में योगदान पर विचार रखे उसके बाद आज की मुख्य वक्ता श्रद्धा योगी खंडेलवाल ने शिक्षा से ज्ञान ज्ञान से चरित्र और चरित्र से राष्ट्र निर्माण:-
विषय पर अपने विचार रखे।कार्यक्रम में मंच संचालन कल्पना तरुड़कर ने किया।कार्यक्रम का आभार शा. कन्या महाविधालय जन भागीदारी अध्यक्ष लतेश पवार द्वारा किया गया।कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व नगर सेवा न्यास अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल सुखदेव उईके अतित पवार संकल्प अनिल पवार जगन्नाथ पाठेकर गीता साहू ज्योति देशमुख विवेक पटेल तिवारी सर रमेश पवार कुसुमलाल पवार अशोक सरले शेषराव नागले महेन्द्र साहू सोनी सर पॉलिटेक्निक कॉलेज से पधारे सभी गणमान्य वरिष्ठ शिक्षक आदि वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News