Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Thagi – ठगी मामले में बढ़ेगी पीडि़तों की संख्या

By
On:

फर्जी शिक्षा अधिकारी विशाल जैसवाल से पुलिस कर रही पूछताछ

Betul Thagiबैतूल एक्टिंग और मॉडल बनने की चाहत पूरी नहीं होने पर रुपए कमाने के लिए शार्टकट रास्ता अपनाते हुए फर्जी शिक्षा अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले विशाल जैसवाल से पुलिस पूछताछ कर रही है। इस मामले में पीडि़तों की संख्या बढऩे की संभावना है। मामले के खुलासा होने के बाद कई लोगों ने पुलिस अधिकारियों को फोन पर उनके साथ हुई ठगी की जानकारी भी दी है।

27 साल की उम्र में बन गया नटवरलाल | Betul Thagi

महज 27 साल की उम्र में इतना बड़ा नटवरलाल जैसा शातिर ठग बनने के पीछे की जो कहानी सामने आई है। वो लोगों को हैरत में डालने वाली है। बचपन से ही एक्टर और मॉडल बनने की चाहत लेकर आगे बढ़ रहा विशाल जैसवाल अपनी किस्मत को आजमाने के लिए भोपाल से मुम्बई गया। यहां पर दर-दर की ठोंकरे खाने के बाद जब सफलता नहीं मिली तो वो वापस भोपाल आ गया।

पाई-पाई को मोहताज विशाल जैसवाल ने जब रुपए कमाने के लिए प्रयास किए तो उसे शार्टकट में ठगी का रास्ता सबसे सुलभ लगा। बताया जा रहा है कि भोपाल में आरोपी विशाल माध्यमिक शिक्षा मंडल के कार्यालय जाता था। इसके बाद उसने लोगों को ठगने के लिए योजना बनाई और स्वयं को शिक्षा विभाग का बेसिक शिक्षा अधिकारी बताते हुए ठगने का काम शुरू कर दिया।

फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाने का सामने आया मामला | Betul Thagi

आरोपी विशाल जैसवाल से बरामद किए गए मोबाइल फोन लगातार राज ऊगल रहे हैं। इन मोबाइल फोन में मिले डाटा से पुलिस को जानकारी मिली है कि 120 से ज्यादा पीडि़तों को फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर उनसे रकम ऐंठ लेता था। इसके साथ ही आरोपी यह कहता था कि यह नियुक्ति पत्र बकायदा पोस्ट ऑफिस की डाक से आपके घर पहुंच जाएगा। लेकिन किसी भी पीडि़त के पास नियुक्ति पत्र नहीं पहुंचा इसलिए इस पूरे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हो गया।

कहां गयी ठगी की राशि? | Betul Thagi

शातिर ठग विशाल जैसवाल की गिरफ्तारी के बाद दस्तावेज सील और कम्प्यूटर जब्त करने के बाद पुलिस अब आरोपी से यह पूछताछ कर रही है कि लोगों से ठगी की गई राशि आखिर कहां गई ताकि यह राशि भी जब्त कर पुलिस पीडि़तों को दिला सके। फिलहाल पुलिस को आरोपी के पास से नगद राशि नहीं मिली है। इसलिए अब उसके बैंक खातों की जांच की जा रही है। सबसे बड़ा सवाल इसमें यह भी सामने आ रहा है कि इसके पीछे और कोई मास्टर माइंड है क्या? पुलिस इसका भी पता लगाने का लगातार प्रयास कर रही है।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News