Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Suicide: ससुराल में फांसी पर लटका मिला दामाद, होली मनाने आया था पत्नी के घर

By
On:

मुलताई(सांध्य दैनिक ख़बरवाणी) – होली मनाने ससुराल आये दामाद का शव फांसी पर लटका मिला । घटना प्रभात पट्टन के सालईढाना गांव की है ।पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।

जिले के प्रभातपट्टन ब्लाक के ग्राम सालईढाना में ससुराल आए युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक ने यह कदम क्यों उठाया, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना पर पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

प्रभातपट्टन चौकी प्रभारी उत्तम मस्तकार ने बताया आमला ब्लाक के ग्राम ब्राह्मणवाड़ा निवासी बबलू पिता चुन्नीलाल उईके (30) होली का त्यौहार मनाने ससुराल ग्राम सालईढाना आया था। रविवार रात में बबलू पत्नी मनवंतीबाई और बच्चों के साथ खाना खाकर सो गया था।

सोमवार सुबह मनवंती बाई सो कर उठी तो देखा बबलू घर में फांसी के फंदे पर झूल रहा था। सूचना पर प्रभातपट्टन चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मृतक के फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। मृतक केरल में निजी कंपनी में काम करता था।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News