Betul Power Cut – कल इन क्षेत्रों में 4 घंटे बंद रहेगी बिजली 

By
On:
Follow Us

Betul Power Cut – बैतूल – मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल जोन-1 के प्रबंधक (शहर) से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को 11 केव्ही ग्रीन सिटी फीडर एवं टाउन-2 फीडर का मेंटनेंस कार्य प्रस्तावित होने के कारण प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत सप्ताई बंद रखी जाएगी।

इन क्षेत्रों में बंद रहेगी सप्लाई | Betul Power Cut

11 केव्ही ग्रीन सिटी फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र विनोबा नगर, विवेकानंद वार्ड, भग्गूढाना, खादी उद्योग के पास, ग्रीन सिटी, माछना नगर, हमलापुर चौक, फारेस्ट ट्रेनिंग सेंटर, जजेस कॉलोनी आदि क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

इसी तरह 11 केव्ही टाउन-2 फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र लिंक रोड, कारगिल चौक, चन्द्रशेखर वार्ड, महावीर वार्ड, इंदिरा कॉलोनी, पीडब्ल्यूडी, पीएचई, बस स्टेंड, लल्ली चौक, सीमेंट रोड, कंपनी गार्डन आदि क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।

Leave a Comment