Betul Power Cut – बैतूल – मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड बैतूल जोन-1 के प्रबंधक (शहर) से प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को 11 केव्ही गंज फीडर एवं टाउन-1 फीडर का मेंटनेंस कार्य प्रस्तावित होने के कारण प्रात: 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक विद्युत सप्ताई बंद रखी जाएगी।
11 केव्ही गंज फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र | Betul Power Cut
11 केव्ही गंज फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र आबकारी के पास, दिलबहार चौक, मैकेनिक चौके, बीजेपी कर्यालय भवन के पास, गुरूद्वारा रोड, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी गंज, हाथी नाला वाला क्षेत्र, बीएसएनएल के पास, पुलिस कॉलोनी आदि क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
11 केव्ही टाउन-1 फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र | Betul Power Cut
इसी तरह 11 केव्ही टाउन-1 फीडर अंतर्गत आने वाले क्षेत्र कोर्ट परिसर, मुल्लाजी पेट्रोल पंप, पुलिस पेट्रोल पंप, पुलिस कंट्रोल रूम, जिला पंचायत, ट्रायवल ऑफिस आदि क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।