बैतूल:- भीमपुर जनपद क्षेत्र में विकास के नाम पर भ्रष्टाचार की नई इबारत लिखी जा रही है। जिस स्टॉप डेम से ग्रामीणों को राहत मिलनी थी, वही अब भ्रष्टाचार के दलदल में धंसा हुआ है। लाखों की विधायक निधि से स्वीकृत कार्य की न निगरानी हो रही है, न ही गुणवत्ता की जांच। तस्वीरें चीख-चीखकर सच बयां कर रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।
1. विकासखंड भीमपुर की ग्राम पंचायत रंभा रिंगढाना जोड़ से इमलीपानी मार्ग पर स्टॉप डेम का निर्माण कार्य चल रहा है। जयस संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रकुमार उइके ने इस कार्य को लेकर बड़ा आरोप लगाया है कि यह निर्माण कार्य राजनीतिक दबाव में जनपद सीईओ और उपयंत्री के संरक्षण में बिना किसी निगरानी के कराया जा रहा है।
2. मौके से सामने आई तस्वीरों और वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस डेम के लिए मोटी निधि मंजूर हुई है, उसमें निर्माण मानकों को ताक पर रख दिया गया है। गिट्टी के मसाले की जगह बड़े-बड़े चट्टानों जैसे पत्थरों से काम चलाया जा रहा है। सबसे हैरानी की बात यह है कि सरपंच और सचिव के बिना हस्ताक्षर के ही राशि का भुगतान भी किया जा रहा है।
3. जयस संगठन का आरोप है कि यह सब कुछ सुनियोजित तरीके से किया जा रहा है। न अधिकारी मौके पर पहुंचते हैं, न कार्य की मॉनिटरिंग होती है। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता रसातल में चली गई है और जनता के पैसों से भ्रष्टाचारियों की जेबें भरने का खेल खुलकर चल रहा है।
4. ग्रामीणों ने भी निर्माण कार्य को लेकर नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि वर्षों बाद जब विधायक निधि से विकास की उम्मीद जगी थी, तब अधिकारियों ने उसमें भी घोटाले का रास्ता ढूंढ़ लिया। जनपद की उदासीनता और मिलीभगत का यह ताजा उदाहरण है, जिसने पूरे भीमपुर विकासखंड की छवि धूमिल कर दी है।