Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul Politics | रामू टेकाम वाहन विहीन | डीडी उइके के पास चार

By
On:

नामांकन के साथ प्रत्याशियों ने दी संपत्ति की जानकारी

Betul Politicsबैतूललोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने नामांकन के साथ अपनी चल-अचल संपत्ति और आपराधिक रिकार्ड की जानकारी निर्वाचन कार्यालय को दी है। इसी जानकारी के तहत भाजपा प्रत्याशी डीडी उइके के पास चल-अचल संपत्ति और कई वाहन हैं तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम वाहन विहीन है। और उनके पास साइकिल तक नहीं है। डीडी उइके के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 5 वर्षों में उनकी संपत्ति में काफी वृद्धि हुई है।

संपत्ति में हुई वृद्धि | Betul Politics

भाजपा प्रत्याशी दुर्गादास उइके की आय वर्ष 2018- 2019 में आयकर विवरणी के अनुसार सात लाख 67 हजार 472 रूपये थी। जो वर्ष 2023-24 में आयकर विवरणी के अनुसार 14 लाख 42 हजार 70 रुपये हो गई है। उइके के हाथ में नकदी दो लाख 70 हजार रुपये हैं और उनकी पत्नी ममता उइके के पास 85 हजार रुपये नकद हैं। उइके के दिल्ली के एसबीआई बैंक के खाते में दो लाख दो हजार 649 रुपये हैं और बैतूल के एसबीआई बैंक के खाते में दो लाख 43 हजार 882 रुपये हैं। पत्नी के एसबीआई बैंक बैतूल के खाते में 9712 रुपये हैं। बेटी अवंतिका के खाते में एक लाख 64 हजार 759 रुपये हैं और बेटी खुशबू के खाते में 93230 रुपये जमा हैं। भाजपा प्रत्याशी के पास बैतूल जन जातीय फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी के 100 शेयर हैं। उनके पास एलआईसी पालिसी नही है।

चार वाहनों के स्वामी हैं उइके

भाजपा प्रत्याशी के पास एक बाइक 62 हजार रुपये कीमत की, एक कार चार लाख 86 हजार 569 रुपये कीमत की है। इसके अलावा स्कार्पियो 19 लाख रुपये और इनोवा कार 29 लाख 50 हजार रुपये कीमत की है।बेटी के पास एक्टिवा 83 हजार रुपये कीमत की है। उइके के पास एक तोला 62 हजार रुपये कीमत का है। उनकी पत्नी के पास 10 तोला छह लाख 20 हजार रुपये का है। उनकी कुल चल संपत्ति 61 लाख 81 हजार 531 रुपये है। अचल संपत्ति में कृषि भूमि स्वयं के नाम पर नही है। परिवार में चोहटा ग्राम भीमपुर में 1.99 एकड़ और 0.32 एकड़ कृषि भूमि है। जिसका बाजार मूल्य चार लाख रुपये है। हालांकि उइके बेशकीमती गैर कृषि भूमि के मालिक है। उनके पास बगडोना और खंजनपुर में 98 लाख रुपये कीमत की गैर कृषि भूमि है। उइके पर एसबीआई दिल्ली का 11 लाख 82 हजार 315 रुपये का कर्ज है जो उनके द्वारा इनोवा कार खरीदने के लिए लिया गया था।उइके की आय का साधन सेवानिवृत्ति लाभ और संसद सदस्य है।

रामू टेकाम के पास साइकिल भी नहीं | Betul Politics

कांग्रेस प्रत्याशी रामू टेकाम के पास न तो कृषि भूमि है और न ही वे गैर कृषि भूमि के मालिक हैं। लोकसभा का चुनाव लड़ रहे रामू टेकाम के पास हाथ में नकदी एक लाख 32 हजार रुपये है। उनकी पत्नी प्रीति टेकाम के पास 46 हजार रुपये नकद हैं। रामू टेकाम के भोपाल के एसबीआई बैंक के खाते में 22504 रुपये हैं जबकि बैतूल के एसबीआई बैंक के खाते में मात्र 1000 रुपये हैं।उनकी पत्नी के एसबीआई बैंक बैतूल के खाते में 80035 रुपये हैं। रामू टेकाम के स्वयं के पास 15 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 90 हजार रुपये है। उनकी पत्नी के पास 52 ग्राम सोना तीन लाख रुपये कीमत का है और चांदी दो किलो एक लाख 20 हजार रुपये कीमत की है। रामू टेकाम के पास कुल चल संपत्ति दो लाख 45 हजार 504 रुपये की है। उनकी पत्नी के पास कुल चल संपत्ति पांच लाख 46 हजार 35 रुपये की है। अचल संपत्ति के नाम पर टेकाम के पास न तो कृषि भूमि है और न ही गैर कृषि भूमि है। उनकी आय का साधन वकालत है। टेकाम पर कोई अपराधिक मामला दर्ज नही है। टेकाम के पास एक भी वाहन नही है।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Betul Politics | रामू टेकाम वाहन विहीन | डीडी उइके के पास चार”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News