Betul News – एक माह बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही

By
On:
Follow Us

बिना अनुमति के काट दी थी 1000 फीट लम्बी लाइन 

Betul News – बैतूल – विद्युत विभाग में एक माह पहले एक गंभीर मामले का खुलासा हुआ था। जिसमें उपभोक्ता की एक हजार फीट लाइन बिना सूचना के हटा दी गई थी। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत की तो आनन-फानन में लाइन तो जोड़ दी गई। लेकिन इस मामले में दोषी  लोगों के खिलाफ एक माह बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस मामले में जेई के द्वारा बोरदेही थाने में आवेदन भी दिया गया लेकिन आवेदन देकर वे भूल गए और उसका फालोअप भी नहीं किया गया।

हटा दी गई थी 1 हजार फीट लंबी लाइन | Betul News

10 दिसम्बर से 19 दिसम्बर के बीच बोरदेही में श्रीमती हमीदा बानो के खेत में लगे कनेक्शन की 1 हजार फीट लंबी लाइन ग्राम इटावा बस स्टैण्ड के पास नजरपुर फीडर के ट्रांसफार्मर से हटा दी गई थी। इसको लेकर श्रीमती हमीदा बानो ने शिकायत की कि उनका लगभग 40 वर्ष से लगा कनेक्शन बिना सूचना के हटा दिया गया है।

Also Read – Court Judgement – मुलताई के पूर्व बीएमओ को 7 साल की सजा, भेजा जेल

अभी तक नहीं की गई कोई कार्यवाही | Betul News

इस संबंध में जब हमीदा बानो ने ठेकेदार और कर्मचारी से लाइन जोड़ने का आग्रह किया तो उन्होंने उससे रुपए की मांग की थी। इस मामले के तूल पकड़ने के बाद लाइन तो जोड़ दी गई लेकिन बिना स्टीमेट और बिना अनुमति के लाइन हटाने के इस गंभीर मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई।

बोरदेही के कनिष्ठ अभियंता संतोष चंदेल से सांध्य दैनिक खबरवाणी ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वे 19 दिसम्बर को ज्वाइन हुए थे। उसके पहले का यह मामला है। इसकी जांच की जा रही है। पुलिस में भी ठेकेदार के खिलाफ आवेदन दिया गया है।

Also Read – King Cobra Ka Video – गुस्से में सामने आ कर खड़े हो गए नागराज, शख्स के उड़े होश  

बोरदेही थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर का कहना है कि आवेदन को लेकर जानकारी एकत्रित की जा रही है। इस मामले में संबंधित लोगों के बयान लेने की कार्यवाही की जाएगी। एमपीईबी के अधिकारियों से चर्चा की जा रही है।

इनका कहना…

मामला गंभीर है, जांच कराई जा रही है। जांच के पश्चात जो तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।

पीसी गौर,महाप्रबंधक, बैतूल वृत्त

Leave a Comment