छिन्न मस्तिका माता मंदिर में शामिल हुए श्रद्धालु
Betul News: बैतूल। नगर के काशी तालाब, सदर बैतूल के बाजू में स्थित श्री छिन्न मस्तिका माता मंदिर में देव उठनी ग्यारस पर तुलसी विवाह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिला-पुरूष श्रद्धालु मौजूद थे। मंदिर ट्रस्ट के व्यवस्थापक पं. आनंद अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में तुलसी विवाह का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में श्रद्धालुओं ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि देव उठानी ग्यारस पर भगवान क्षीरसागर से उठते हैं इसलिए इसे देव उठनी ग्यारस कहा जाता है। उन्होंने कहा कि देव उठानी एकादशी से ही सभी प्रकार के शुभ कार्यों की शुरूवात होती है।
श्री छिन्न मस्तिका माता मंदिर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राम भार्गव ने बताया कि 23 नवम्बर दिन शनिवार को श्री काल भैरव जयंती के अवसर पर हवन पूजन के साथ प्रसादी भी वितरित की जाएगी। जयंती के दिवस पर दिन भर मंदिर में धार्मिक आयोजन किए जाएंगे एवं दोपहर में प्रसादी वितरित की जाएगी। गौरतलब है कि छिन्न मस्तिका माता मंदिर में सभी त्यौहार धूमधाम के साथ मनाए जाते हैं।