Search E-Paper WhatsApp

Betul news:दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत, गाँव में शोक का माहौल

By
Last updated:

चोपना: चोपना थाना क्षेत्र के मालवार गाँव में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो बच्चों की नहाने के दौरान नदी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गाँव के कुछ बच्चे पास की मालवार नदी में नहाने गए थे। इनमें से 8 वर्षीय नवीन धुर्वे, पिता बृजलाल धुर्वे, और 13 वर्षीय नेहा धुर्वे, पिता हिरदे धुर्वे, पानी में गहरे चले गए और डूबने लगे।

जब उनके साथ नहा रहे बच्चों ने यह घटना देखी, तो उन्होंने तुरंत गाँव के लोगों को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने भी बिना समय गँवाए चोपना पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर, चोपना थाना प्रभारी सरविन्द धुर्वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। एएसआई राजेश कलम, प्रा.आर ज्ञानसिंह टेकम, और आर. नितेश के साथ ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को पानी से बाहर निकाला।

चोपना थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चों की नदी में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दुखद हादसे के बाद गाँव में शोक का माहौल है, और ग्रामीण परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News