Betul News: बैतूल। एक युवक ने शराब के नशे में जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना देवगांव की है। जहर खाने की परिजनों को जानकारी लगने पर तत्काल सतीश नागले को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया था लेकिन स्थिति गंभीर होने पर देर रात बैतूल के जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती किया गया। घटना 9 तारीख के शाम 7 से 8 बजे के लगभग की बताई जा रही है। परिजनों को जानकारी नहीं है कि किस वजह से और क्यों जहरीले पदार्थ खाया। परिजनों ने यही बताएं कि वह शराब के नशे में था। वहीं जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 10 और 11 तारीख की रात सतीश नागले की मौत हो गई। फिलहाल मृतक के शव का सोमवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Betul News: नशे में जहर खाने से युवक की मौत

For Feedback - feedback@example.com