Betul News:मुलताई। थाना क्षेत्र के ग्राम पारडसिगां में बीते 31 अक्टूबर की दोपहर सोयाबीन की दावन कर रहे एक युवक की थ्रेसर मशीन के चपेट में आने से मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर जांच की गई तो सामने आया कि थ्रेसर मालिक द्वारा थ्रेसर में सुरक्षा के लिए जाली नहीं लगा कर लापरवाही बरती गई थी। इसके चलते युवक की मौत हो गई थी।
पुलिस ने बताया कि बीते 31 अक्टूाबर को ग्राम पारडसिंगा निवासी किसान जगदीश भिकोंडे के खेत में दिलीप पिता आन्या बोडखे द्वारा सोयाबीन की दावन के लिए थ्रेसिंग की जा रही थी। इस दौरान पारडसिंगा निवासी मृतक राजेश पिता चिन्धू वागद्रे 40 साल थ्रेसर में दोनों हाथों से सोयाबीन डाल रहा था। थ्रेसर मशीन संचालक दिलीप द्वारा थ्रेसर मशीन में सुरक्षा के लिए जाली नहीं लगाकर लापरवाही बरती गई जिसके कारण राजेश दोनों हाथों से मशीन में सोयाबीन डालने के दौरान मशीन की चपेट में आ गया था। जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी दिलीप के खिलाफ 106(1), 289 बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है।
Betul News: थ्रेसर से मौत के मामले में थ्रेसर मालिक पर मामला दर्ज
For Feedback - khabarwani.betul@gmail.com