Search E-Paper WhatsApp

Betul News: डिप्रेशन से पीड़ित अतिथि शिक्षक ने की आत्महत्या

By
On:

Betul News: बैतूल। मानसिक तनाव से गुजर रहे एक अतिथि शिक्षक ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। वह दिवाली की छुट्टी पर घर आया था यहां पर उसने जहर खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
अस्पताल पुलिस चौकी के मुताबिक शनिवार रात आठनेर थाना क्षेत्र के गुजर माल निवासी सागर चढोकार (36) को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया था। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। सागर कल घर पर अकेला था। उनकी मां गांव में कहीं गई हुई थी। जबकि भाई प्राइवेट जॉब से चिचोली गए हुए थे। मां जब गांव से वापस घर लौटी तो सागर बेसुध पड़ा हुआ था। उसके पास से जहर की स्मैल आ रही थी। मां ने आसपास के लोगों को जानकारी दी। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। सागर भीमपुर विकासखंड के चिल्लौर के पास हाईस्कूल में अतिथि शिक्षक था। वह लंबे समय से डिप्रेशन में था। जिसका नागपुर में इलाज किया जा रहा था। वह दिवाली के छुट्टी पर चिल्लौर से गुजरमाल आया हुआ था। सागर की अभी शादी नहीं हुई थी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News