Search E-Paper WhatsApp

Betul News: चिचोली में बनेगा 50 बिस्तर का अस्पताल

By
On:

पुलिस हाऊसिंग कारपोरेशन है निर्माण एजेंसी

Betul News: बैतूल। चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग जर्जर होने के कारण अब यहां पर नई बिल्डिंग बनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 9 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली का नया भवन बनेगा। इसको लेकर निर्माण एजेंसी पुलिस हाऊसिंग कारपोरेशन के अधिकारियों ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भवन निर्माण को लेकर घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उइके ने राशि स्वीकृत कराई थी। अब जल्द ही इसमें टैंडर होने वाले हैं।
बैतूल सीएमएचओ डॉ. रविकांत उइके ने बताया कि चिचोली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बनाने के लिए पुलिस हाऊसिंग कारपोरेशन के अधिकारियों ने उनके साथ मीटिंग कर पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया है। डॉ. उइके ने बताया कि इस भवन की डिजाइन स्वीकृत होने के बाद निर्माण एजेंसी पुलिस हाऊसिंग कारपोरेशन टैंडर निकालेगी और टैंडर होने के बाद 12 माह की समयावधि में इस भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा स्वीकृत 9 करोड़ 95 लाख रुपए में 50 बिस्तर अस्पताल भवन के साथ ही विद्युतीकरण का कार्य और सेनेटरी फिटिंग के अलावा परिसर के विकास कार्य किए जाएंगे। फिलहाल इसमें लोक निर्माण विभाग बैतूल के द्वारा एक अनुशंसा पत्र जारी किया जाएगा जिसके बाद प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
डॉ. उइके ने बताया कि चिचोली सामुदायिक भवन लगभग 25 साल पहले बना था। जिसकी जर्जर हालत हो गई है और छत से पानी टपक रहा है। इसका प्लास्टर भी गिर रहा है। हालांकि विभाग के द्वारा पहले रिपेयर कराया गया है लेकिन अब मरीजों और स्टाफ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसी को देखते हुए जल्द ही यहां नए भवन की आवश्यकता है। निर्माण एजेंसी के साथ मिलकर जल्द ही पूरी प्रक्रिया कराकर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। इस अस्पताल में ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है। नया भवन बनने से उन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। 

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News