Search E-Paper WhatsApp

Betul News: ढाबे के रसाईए की संदिग्ध मौत

By
On:

Betul News: बैतूल। ढाबे पर काम करने वाले एक रसोइए की संदिग्ध मौत हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि मौत हार्ट अटैक की वजह से हुइ्र है। बहरहाल पीएम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस ने शव पीएम के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है।  कोतवाली पुलिस के एसआई फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि गाढ़ा घाट पर रहने वाले बबलू गोस्वामी(36) का शव कल शाम धर्माधिकारी बंगले के पास मिला था। जिस समय उनका शव मिला। दोनो हाथ उनके सीने पर थे। इससे आशंका है कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ होगा। बबलू हाईवे पर एक ढाबे में रसोइए का काम करते थे। इसके पहले वे शहर की कई होटल्स में भी तंदूर का काम कर चुके थे। बबलू की एक बेटी और बेटा है। कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम कर जांच शुरू की है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News