Search E-Paper WhatsApp

Betul News: कुचलने का प्रयास करने वाला चालक और उसका भाई गिरफ्तार

By
On:

Betul News: बैतूल। बहन को लेने के लिए गए भाई को बहन के ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट करने के बाद थार जीप से कुचलने का प्रयास करने वाले चालक सहित उसके भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


समझाने पर की थी मारपीट


पुलिस ने बताया कि 4 नवंबर को फरियादी योगराज पिता माखन नरवरे, उम्र 27 वर्ष, निवासी अकलवाड़ी मांडवी आठनेर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी बहन काशीबाई के साथ उसके पति शिव शंकर द्वारा अक्सर झगड़ा और मारपीट की जाती है। फरियादी जब मांडवी पहुंचा और अपनी बहन से बातचीत की, तो उसने बताया कि उसका पति शिव शंकर, जेठ कैलाश और देवर सोनू उर्फ शिवकुमार उसे गाली-गलौज और मानसिक प्रताडऩा देते रहते हैं। फरियादी द्वारा तीनों को समझाने पर उन्होंने फरियादी के साथ भी मारपीट शुरू कर दी।


बहन देवर ने किया था कुचलने का प्रयास


घटना के दौरान, जब फरियादी योगराज और धर्मेश बसंतीबाई के आंगन में खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, तभी उसकी बहन का देवर सोनू ने अपने घर से थार जीप निकाली और जान से मारने की नीयत से जीप फरियादी की ओर तेजी से चढ़ा दी। फरियादी ने समय रहते खुद को बचा लिया, परंतु जीप की टक्कर से बसंतीबाई और किरणबाई घायल हो गईं। इस घटना में बसंतीबाई को सिर, नाक, और कान में गंभीर चोटें आईं, जबकि किरणबाई के पैर और कमर में भी चोटें आईं।


 पुलिस की त्वरित कार्यवाही


फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर मांडवी थाने में तीन आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 429/24, धारा 296, 115(2), 109, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू उर्फ शिवकुमार और शिव शंकर पिता मन्नू बारपेटे को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया। एक अन्य आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।


इनकी रही सराहनीय भूमिका


इस कार्य में थाना प्रभारी बबीता धुर्वे, उप निरीक्षक मांगीलाल ठाकरे, उप निरीक्षक नितिन उईके, सहायक उप निरीक्षक संतोष चौधरी, प्रधान आरक्षक बलराम सरेआम, महिला आरक्षक कंचन और आरक्षक भीम, चंचल तथा विप्लव ने सराहनीय भूमिका निभाई।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News