वन विभाग की टीम ने की सर्चिंग,लोगो से सावधानी बरतने की अपील
चोपना: क्षेत्र के पूँजी गांव में बीते तीन-चार दिनों से ग्रामीणों में भालू के आतंक ने दहशत फैला दी है। गांव के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने कई बार भालू को घूमते हुए देखा, जिससे भय का माहौल बन गया है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को सारणी के एस.डी.ओ. (वन) अजय वाहने और वन आमला चोपना की टीम मौके पर पहुंची।
सर्च अभियान और हिदायतें
ग्रामीणों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए एस.डी.ओ. अजय वाहने ने सर्चिंग अभियान चलाया और उन्हें सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीणों से अपील की कि वे शाम के समय अपने घरों के सामने आग जलाएं और रात में अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें। इसके अलावा, आसपास के घने जंगल और झाड़ी वाली जगहों पर अकेले न जाने की हिदायत दी गई।
एस.डी.ओ. वाहने ने कहा, “यदि किसी को भालू दिखाई दे, तो तुरंत वन विभाग को सूचित करें, ताकि आवश्यक कदम उठाए जा सकें।” टीम ने ग्रामीणों को बताया कि सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है और वन्यजीवों के खतरे को हल्के में नहीं लेना चाहिए।
टीम की उपस्थिति
इस अभियान में एस.डी.ओ. अजय वाहने के साथ डिप्टी रेंजर हरीश परते, वनरक्षक शांतिलाल उइके, और विनय तिवारी भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर ग्रामीणों को सुरक्षित रहने और वन विभाग से सहयोग करने की अपील की।
वन विभाग की टीम के इन प्रयासों से ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन भालू की मौजूदगी से उत्पन्न खतरे को लेकर सतर्कता अब भी बनी हुई है। ग्रामीण अब वन विभाग के निर्देशों का पालन कर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहे हैं।