Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News: मंत्री-विधायक को दुकान पर देख खिल उठे दुकानदारों के चेहरे

By
On:

गरीबों की सार्थक दिवाली मनाने फुटपाथ से दीए और मूर्ति की खरीदी

Betul News: बैतूल। एक प्रयास हो कि गरीबों की दीपावली मन सके। कुछ इसी तरह की सोच के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर सहित अन्य भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे वोकल फॉर लोकल का उत्साहवर्धन करने के लिए बाजार में पहुंचे और फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों से दीए और लक्ष्मीजी की प्रतिमाएं खरीदी। सांसद, विधायक और नपाध्यक्ष को अपनी दुकान पर खरीदी करते हुए देखकर दुकानदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसी तरह से धनतेरस पर भी प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने भी फुटपाथ से दीए की खरीदी की थी।


खुशी से खिले दुकानदारों के चेहरे


बैतूल के कारगिल चौक पर फुटपाथ पर लगी दुकानों पर से मिट्टी के दीए,  लक्ष्मी जी की मूर्ति, पूजन सामग्री और मोर पंख की खरीददारी करने के लिए आज केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर,  नपा उपाध्यक्ष महेश राठौर, कोठीबाजार मंडल अध्यक्ष विक्रम वैद्य,  गंज मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, कैलाश बंडू धोटे, मुन्ना मानकर, डॉ. अरूण जयसिंहपुरे, रघुनाथ लोखण्डे, पवन यादव सहित अन्य भाजपा नेता पहुंचे और उन्होंने खरीददारी की। मंत्री सहित विधायक और नपाध्यक्ष को देखकर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों के चेहरे खुशी से खिल उठे। दुकानदारों ने बताया कि पहली बार उनकी दुकान से मंत्री और विधायक ने सामग्री खरीदी है जिससे उन्हें बेहद प्रसन्नता हो रही है।


संस्कृति बचाने की खरीदी: डीडी


इस मौके पर श्री उइके ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नारा दिया वोकल फॉर लोकल जिसमें हमारे स्थानीय उत्पाद और हमारी संस्कृति को बचाना है। इसीलिए आज हम लोग अपने स्थानीय भाई-बहनों के द्वारा जो मिट्टी के दीए, प्रतिमाएं बनाई गई हैं उन्हें लेने आए हैं। इनके विसर्जन से पानी में कोई नुकसान नहीं होता है। क्योंकि इसमें रासायनिक तत्व भी नहीं है। इससे नदियां भी प्रदूषित नहीं होती है। मोरपंख सम्मोहन विद्या में और भगवान श्री कृष्ण की पावन प्रेरणा देती है।


स्थानीय रोजगार का करें प्रोत्साहित:हेमंत


हमारे देश के प्रधानमंत्री की मंशा है कि हम स्थानीय उत्पादन और स्थानीय लोगों की कला को आगे बढ़ाए। इसलिए हम आज केंद्रीय मंत्री और नगर पालिका अध्यक्ष के साथ स्थानीय बाजार में निकले हैं और स्थानीय लोगों से ही सामान खरीद रहे हैं ताकि इनकी कला और इनके रोजगार को प्रोत्साहित मिल सके। दीए, बताशे, मोर पंख, लक्ष्मी जी की मूर्ति खरीदी और सभी पूजन की सामग्री ली है। पूरे जिले के लोगों को यही संदेश है कि हम वही उत्पाद ले जो कि हमारे जिले में ही बना है इससे स्वदेशी की भावना भी जाग्रत होगी। हमें यह तय करना होगा कि हमारे घर का दीया हमारे स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गया ही हो।


महिलाओं को भी मिल रहा रोजगार


नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर ने इस मौके पर कहा कि दीपावली का पर्व ऐसा होता है कि इसमें सभी को रोजगार मिलता है जिसमें खासतौर पर महिलाओं को रोजगार मिलता है और वो दीए और मूर्तियां बनाती हैं। इसलिए हम लोगों को स्थानीय मूर्तिकारों और दीए बनाने वालों से खरीदी करनी चाहिए। इस मौके पर महिला दुकानदार सरोज प्रजापति ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा कि आज हमारी दुकान पर मंत्री और विधायक खरीदी करने के लिए आए इससे हमें बहुत खुशी हुई है। उनके द्वारा तीन मूर्ति सहित पूजन सामग्री भी खरीदी गई हैं।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News