Betul News: बोलेरो में फंसे सांप को सर्प मित्र ने ग्राईंडर मशीन से वाहन को काटकर बाहर निकाला

By
On:
Follow Us

सांप को आई चोट का इलाज कर बचाई जान

Betul News: बैतूल। जिला मुख्यालय के समीप स्थित कोसमी का है जहां एक बोलेरो वाहन में 8 फीट लंबा धामन सांप फस गया। सर्पमित्र ने सावधानी पूर्वक वाहन को ग्राईंडर से काटकर सांप को बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार कोसमी निवासी संजय दाबड़े का बोलेरो वाहन उनके घर के पास खड़ा हुआ था जहां कहीं से उनके वाहन में एक 8 फीट लंबा तेज रफ़्तार घोड़ा पछाड़ धामन सांप घुस गया और वाहन के पीछे फस गया। यह घटना उसे समय की है जब वाहन मालिक अपने वाहन के पास किसी काम से गए हुए थे और उनकी नजर अचानक वाहन के पीछे गई तो उन्होंने देखा कि वहां सांप है। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को दी। सूचना के कुछ ही देर बाद सर्प मित्र घटनास्थल पर पहुंचा और सांप को बाहर निकलने का प्रयास किया पर सांप वाहन में बुरी तरह फंसा हुआ था अगर सांप को खींचकर बाहर निकलने का प्रयास किया जाता तो शायद उसकी मौत भी हो सकती थी।
इसके बाद सर्पमित्र ने वाहन मालिक से ग्राईंडर मशीन बुलवाई और वाहन को ग्राईंडर मशीन से काटकर 8 फीट लंबे सांप को बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई है। वाहन में फंसने के कारण सांप को शरीर पर कुछ जगह चोटे भी आई थी जिसके सर्प मित्र द्वारा उपचार भी किया गया। सांप को रेस्क्यू करने के बाद सांप को अनुकूलित वातावरण में ले जाकर छोड़ दिया गया है।