Betul News: चाकूबाजी के 3 आरोपी गिरफ्तार

By
On:
Follow Us

Betul News: बैतूल। गत दिवस हुई चाकूबाजी की घटना के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया के निर्देशानुसार जिले के सभी थानों में अवैधानिक गतिविधियों एवं आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कठोर कार्यवाही की जा रही है।  इसी तारतम में थाना प्रभारी गंज द्वारा चाकूबाजी करने वाले तीन अपराधिक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उनकी गिरफ्तारी करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है ।


 20 अक्टूबर को हुई थी घटना


20 अक्टूबर को गोलू विश्वकर्मा ( 27 वर्ष), निवासी इंदिरा कॉलोनी, गंज बैतूल, ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपियों सलमान, बबलू, इम्मा और एक नाबालिग बालक ने उनके साथ चाकू से हमला कर मारपीट की। इस शिकायत पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 376/24 धारा 296, 118(1), 3(5) बीएनएस 2023, और 25 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।


इनको किया गिरफ्तार


जांच के दौरान आरोपी इमरान उर्फ इम्मा (उम्र 30 वर्ष), निवासी इंदिरा कॉलोनी, शेक सलमान (उम्र 22 वर्ष), शाहरुख खान (उम्र 27 वर्ष) और एक नाबालिग बालक को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को आज दिनांक 21/10/24 को  न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका


इस कार्रवाई में निरीक्षक रविकान्त डेहरिया, उपनिरीक्षक इनफान कुरैशी, सहायक उपनिरीक्षक किशोरी लाल, प्रधान आरक्षक संदीप, आरक्षक अनिरुद्ध, और आरक्षक मनोज की विशेष भूमिका रही।

1 thought on “Betul News: चाकूबाजी के 3 आरोपी गिरफ्तार”

Comments are closed.