बोले खेल प्रतिभा निखारने दी जाएगी हर संभव मदद
Betul News: बैतूल। खेल प्रतिभाओं को अब संसाधन के अभाव में नहीं खेलना पड़ेगा बल्कि उन्हें खेल के लिए हर सुविधा दी जाए। बस खिलाड़ी अपना व जिले का नाम रोशन करके दिखाए। उक्त आशय के विचार बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने फुटबाल खिलाड़ियों से मुलाकात करते हुए व्यक्त किए। श्री खण्डेलवाल ने कहा कि प्रदेश में बैतूल और टेमनी गांव का नाम रोशन करके आई बेटियों को एक साल के लिए खेल में होने वाले खर्च का वह स्वयं वहन करेंगे और उन्हें ट्रेकशूट, फुटबाल एवं स्पोट्र्स शू सहित अन्य सुविधाएं दी जाएगी।
गौरतलब है कि कल सांध्य दैनिक खबरवाणी ने राज्य स्तरीय शालेय 14 वर्ष आयु वर्ग बालिका फुटबाल टूर्नामेंट में चैम्पियनशिप जीतने वाली टेमनी गांव की बेटियों ने पंचर फुटबाल से प्रैक्टिस कर जिले का रोशन किया है। इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। कल ही दोपहर में फुटबाल खिलाड़ी शिक्षा अधिकारियों के साथ विधायक हेमंत खण्डेलवाल से मिलने उनके निवास पर पहुंचे थे। श्री खण्डेलवाल ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए उनका सम्मान किया। जब उनके संज्ञान में यह बात आई कि चैम्पियनशिप जीतकर आने वाली इन खिलाड़ियों ने अभाव में अपनी प्रतिभा निखारी है तो खिलाडिय़ों का दर्द उन्होंने महसूस किया और तत्काल ही खेल सुविधा देने की घोषणा की।
विधायक ने किया खेलों और खिलाड़ियों को सपोर्ट
बात यदि खेल और खिलाड़ियों की जाए तो बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल का नाम सहसा ही जुबान पर आ जाता है। श्री खण्डेलवाल द्वारा हमेशा ही खिलाड़ियों की हर संभव मदद की जाती रही है। इसके पहले भी हॉकी खिलाड़ी, लाठी खिलाड़ियों की विधायक हेमंत खण्डेलवाल द्वारा मदद की जाती रही है। यहां पर यह कहना कोई अतिश्योक्ति नहीं होगा कि जरूरतमंदों की मदद तो विधायक हमेशा करते ही लेकिन जब कोई जिले का नाम रोशन करता है तो विधायक श्री खण्डेलवाल उसकी बढ़चढक़र मदद करने वालों की पंक्ति में सबसे अव्वल नजर आते हैं।
विधायक ने खिलाड़ियों को यह दी सौगात
श्री खंडेलवाल द्वारा नर्मदापुरम संभाग का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम के सभी खिलाडिय़ों, ग्राम टेमनी के अन्य आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं के लिए फुटबाल किट, फुटबाल के जूते प्रदान किए जाने की घोषणा की गई। इसके साथ ही अभ्यास के लिए लगने वाली फुटबाल एवं अन्य सामग्री भी प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया। बालिकाओं के साथ उनके कोच एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा विधायक का आभार माना गया। इसके साथ ही उम्मीद जाहिर की कि विधायक श्री खंडेलवाल के निर्देशन में जिले की खेल प्रतिभाओं में और अधिक निखार आएगा।
source internet साभार…
3 thoughts on “Betul News: विधायक ने महसूस किया खिलाड़ियों का दर्द”
Comments are closed.