Betul News: वन विभाग की टीम ने पकड़ा सागौन

By
On:
Follow Us

ट्रक में लोड कर ले जा रहे थे 17 नग लट्ठे

Betul News: नबैतूल। वनसंरक्षक वन वृत्त बैतूल के मार्ग दर्शन में, वनमंडलाधिकारी उत्तर बैतूल (सा0), उपवनमंडलाधिकारी बैतूल (सा0) के निर्देशन में परिक्षेत्र अधिकारी बैतूल (सा0) के नेतृत्व में दल गठित कर मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर बीट खारी वन परिक्षेत्र बैतूल (सा0) के वन कक्ष क्रमांक क्रस्न 247 में गीला सागौन से भरा ट्रक क्रमांक एमपी 04 जीबी 3188 अशोक लिलैंड मिनी ट्रक में सागौन लड्डा 17 नग जिसका अनुमानित मूल्य 3,50,000/- का वनोपज सहित ट्रक बरामद किया । वन सेवकों द्वारा घेराबंदी कर आरोपियो को पकडऩे का प्रयास किया परंतु रात्रि के अंधेरे में एवं सघन वन एवं पहाडी क्षेत्र होने के कारण आरोपी भागने में सफल हो गये। जिसका वन अपराध प्रकरण क्रमांक 72/61 दिनांक 19.10.2024 में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 41 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।

1 thought on “Betul News: वन विभाग की टीम ने पकड़ा सागौन”

Comments are closed.