Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News: नपा करेगी कब्रिस्तान का कायाकल्प

By
On:

साढ़े 15 लाख के लगेंगे पेविंग ब्लाक

Betul News: बैतूल। नगर पालिका परिषद बैतूल द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सीसी रोड, नालियां, पेविंग ब्लाक एवं अन्य विकास कार्यों के लिए कार्य करती है। वहीं नगरीय क्षेत्र के संपूर्ण भाग में साफ सफाई की महती जिम्मेदारी भी नगर पालिका के कंधे पर है। नपा में यह नियम भी है कि कोई भी कार्य पूर्ण करने के पूर्व नपा की परिषद एवं पीआईसी में स्वीकृति लेना पड़ता है और बड़ी राशि का कार्य होने पर संचालनालय से एएस और टीएस ली जाती है। हाल ही में नगर पालिका परिषद ने पांच कार्यों को लेकर 9 सितम्बर 2024 को ई टैंडर आमंत्रण सूचना जारी की थी। इनमें एक सीसी रोड, चार नालियों और एक कार्य स्थानीय कब्रिस्तान में ब्लाक पेविंग लगाने का है।


15 लाख 52 हजार का है टैंडर


नगर पालिका परिषद बैतूल द्वारा 9 सितम्बर को जारी इस टैंडर में किदवई वार्ड, कोठीबाजार बैतूल में स्थित कब्रिस्तान में 15 लाख 52 हजार 506 रुपए की पेविंग ब्लाक लगाई जानी है। टैंडर में इस कार्य की अवधि 75 दिन लिखी गई है। यह टैंडर 11 अक्टूबर को खोला जाना था लेकिन मिली जानकारी के अनुसार आज 18 अक्टूबर तक यह टैंडर खोला नहीं गया है इसलिए किस ठेकेदार को यह कार्य प्राप्त हुआ है वह स्पष्ट नहीं हुआ है।


नपा में बह रही गंगा-जमुना तहजीब


नगर पालिका में आपसी सद्भाव का माहौल बनाने के लिए किस कदर शिद्दत से कार्य किया जा रहा है। इसका प्रमाण इसी से मिल रहा है कि भाजपा शासित नगर पालिका में गंगा जमुना तहजीब की बयार बह रही है। नगर पालिका की संवेदनशील नपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाई बारस्कर ने बिना भेदभाव के सभी धर्मों को साथ लेकर उनके कहे अनुसार विकास कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कब्रिस्तान भी है जहां पर साढ़े 15 लाख रुपए के पेविंग ब्लाक लगाए जाने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के स्वीकृत होने पर मुस्लिम समाज में हर्ष व्याप्त है।


सक्रिय हैं कांग्रेस पार्षद


किदवई वार्ड की कांग्रेस पार्षद श्रीमती फरजाना सिराज खान अपने वार्ड के लिए कितनी सक्रिय हैं इसका उदाहरण उनके द्वारा कराए जा रहे कार्यों से स्पष्ट हो रहा है। सांध्य दैनिक खबरवाणी ने जब उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि पिछले बजट में 4 फाइल स्वीकृत हुई थी जिसमें सीसी रोड, नाली निर्माण के कार्य कराए गए हैं। कब्रिस्तान में पेविंग ब्लाक लगाने के लिए 20 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। वहीं वार्ड में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 12 फाइलें अभी स्वीकृत हैं और बजट के लिए लगाई गई हैं। 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Betul News: नपा करेगी कब्रिस्तान का कायाकल्प”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News