Search E-Paper WhatsApp

Betul news:नए सीएमओ की पदस्थापना में चली विधायक खंडेलवाल की

By
On:

सतीष मटसेनिया कल संभालेंगे नपा में कार्यभार

बैतूल। लंबे समय से नगर पालिका परिषद कई तरह के विवादों से घिरी हुई थी जिसको लेकर बैतूल विधायक ने समय-समय पर अपना असंतोष जाहिर किया था और परिषद द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सार्वजनिक रूप से बैठकों में रोष व्यक्त करते हुए कार्यप्रणाली सुधारने का स्पष्ट निर्देश दिया था। उसके बावजूद नगर पालिका की कार्यप्रणाली और व्यवस्थाओं में संतोषजनक परिवर्तन नहीं होने पर विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों की पदस्थापना में परिवर्तन के लिए स्पष्ट घोषणा कर दी थी जो कल सच साबित हुई।

इसलिए नाराज थे विधायक

नवम्बर 2023 में विधानसभा चुनाव के बाद बैतूल जिले की सभी पांचों सीटों पर भाजपा का परचम लहराया था और पांच साल के अंतराल के बाद एक बार फिर हेमंत खण्डेलवाल बैतूल विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। विकास कार्यों के लिए अलग सोच रखने वाले विधायक को इस दौर में बैतूल शहर के लिए कई कामों में वैसी सफलता प्राप्त नहीं हो नगर पालिका परिषद के माध्यम से मिलनी थी। इसी दौरान विधायक का नपा बैतूल के अधिकारियों के प्रति असंतोष बढऩा प्रारंभ हो गया था। और अंतत: बैतूल नगर पालिका परिषद के सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया का सवा साल में ही स्थानांतरण हो गया है। राजनैतिक हलकों में इस परिवर्तन को विधायक की नाराजगी से जोडक़र देखा जा रहा है।

नए सीएमओ की दो जिलों में थी डिमांड

भोपाल के उच्च प्रशासनिक हलको से मिली जानकारी के अनुसार चंबल क्षेत्र के श्योपुर जिले की जिला मुख्यालय श्योपुर नगर पालिका परिषद में पदस्थ सीएमओ सतीष मटसेनिया के लिए दो जिलों के नेताओं ने मांग की थी। इनमें गुना और बैतूल शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुना क्षेत्र के दिग्गज भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि सतीष मटसेनिया को गुना नगर पालिका परिषद का सीएमओ बनाना चाहते थे। इसी दौरान बैतूल विधायक ने भी कुछ माह पूर्व इसी नाम पर अपनी सहमति दी थी। और अंतत: नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा सतीष मटसेनिया को कल बैतूल नगर पालिका परिषद का सीएमओ पदस्थ किया गया। और वे कल गुरुवार को सीएमओ का पदभार ग्रहण कर सकते हैं। और यह भी जानकारी मिली है कि बैतूल में पदस्थ सीएमओ ओपी भदौरिया का नई पदस्थापना के लिए आज आदेश जारी हो सकता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News