Search E-Paper WhatsApp

Betul news:छै लोगों पर चाकू से हमला,पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

By
On:

अलग अलग घटना में राहगीरों को बनाया निशाना, सीसीटीवी फुटेज आए सामने

बैतूल-मंगलवार की आधी रात में तीन बदमाशों ने अलग अलग स्थानों पर राहगीरों पर चाकू से हमला किया । घटना में छै लोग घायल हुए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस ने घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तीनों बदमाशों को रात में ही हिरासत में ले लिया ।

बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात लगभग 12 बजे के आसपास खंजनपुर क्षेत्र में बाईक से तीन बदमाशों ने खंजनपुर के रास्ते से जा रहे अलग-अलग जगहों पर लोगो पर किया चाकूओ ताबड़तोड़ वार कर दिए । वहीं कुछ लोग अपनी जान बचाकर वहां से भाग खड़े हुए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गेंदा चोक से काम से वापस घर जा रहे रोहित निवासी खंजनपुर को रास्ते में रोका ओर ताबड़तोड़ चाकू से वार कर दिया । इसके पश्चात,योगेश निवासी भीमपुर पानाडोह ,रामसिंहकासदे निवासी जांगड़ा रानीपुर ,अखिलेश निवासी झारकुंड ,रंजित निवासी जांगड़ा,नन्दलाल निवासी कुमारटेक, इन सभी लोगों को रोककर चाकू से हमला किया गया ।

जिसके चलते यह सभी खंजनपुर रोड पर लहूलुहान हालत में सड़क पर गिर गए ।आवाज आने पर वार्ड वासी जाग गये और आरोपी लोग घटना स्थल से भाग खड़े हुए। जब दो घायल जिला चिकित्सालय पहुंचे इसके बाद घटना की जानकारी तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी ,कंट्रोल रूम और पुलिस अधीक्षक को दी गई ।

पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया और घटना स्थल से घायलों को बैतूल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां सभी का उपचार चल रहा है । बताया जा रहा है कि घायलों में नन्दलाल निवासी कुमारटेक की हालत गंभीर है । जिसे उपचार के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया।

घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने तत्काल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। आरोपियों के पास से दो धारदार बड़े चाकू बरामद किए गए ।वही पीड़ितों से छुड़ाया एक मोबाइल भी आरोपियों से बरामद कर लिया गया है ।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी आदतन अपराधी है। जिसमें से एक आरोपी शुभम पवार 302 का आरोपी हैं और जमानत पर बाहर था । दूसरा आरोपी रोशन शर्मा चोरी जैसी घटनाओं में पहले से ही लिप्त है वही तीसरा आरोपी निहाल भुमरकर भी आपराधिक मामलों में लिप्त है ।

तीनों आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूरे मामले पर पूछताछ की जा रही है ।आरोपियों के पास से वारदात में उपयोग की गई गाड़ी को भी पुलिस ने जप्त कर लिया ।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Betul news:छै लोगों पर चाकू से हमला,पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News