Betul news:तेज़ बारिश में पैर फिसलने से नाली बहा मासूम, 500 मीटर दूर नाले से मिली लाश

By
On:
Follow Us

घटना से किदवई वार्ड में मातम छाया

बैतूल-रविवार की शाम को अचानक हुई मूसलधार बारिश के दौरान एक तीन साल का बच्चा, आमिर मंसूरी अपने घर के सामने बह रही नाली में पैर फिसलने के कारण बह गया। यह घटना उस समय हुई जब बारिश के चलते नाली में पानी का तेज बहाव था।

बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के किदवई वार्ड में रविवार की शाम तेज बारिश के दौरान एक दुःखद घटना घटी। एक तीन साल का बच्चा आमीर अपने घर के सामने खेलते समय अचानक नाली में गिर गया और तेज बहाव में बहने लगा। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर तुरंत ही स्थानीय लोग, पुलिस, एसडीईआरएफ और नगर पालिका का अमला मौके पर पहुंचा और बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

सूचना मिलते ही आसपास के युवकों ने नाली तोड़ने का प्रयास शुरू किया और कोतवाली एवं नगरपालिका को सूचना दी। युवक नाली को तोड़ने लगे, वहीं कुछ अन्य युवक नाली में बच्चे की तलाश करने लगे। नगरपालिका के सीएमओ और पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। नगर पालिका टीम ने जेसीबी मशीन से कवर्ड नाली को तोड़ा ।

बहुत कोशिशों के बाद पुलिस को आमिर की लाश घर से 500 मीटर दूर एक नाले में मिली। उसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली के टीआई देवकरण डेहरिया ने बताया कि बच्चा खेलते समय नाली में गिर गया था और तेज बहाव में बह गया। मोहल्ले के लोगों और नगर पालिका की टीम ने लगातार बचाव कार्य किया, लेकिन बच्चे को बचाने में असफल रहे। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है।

विधायक हेमन्त खंडेलवाल ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।

2 thoughts on “Betul news:तेज़ बारिश में पैर फिसलने से नाली बहा मासूम, 500 मीटर दूर नाले से मिली लाश”

Comments are closed.