Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News: अष्टमी और नवमी पर जन्म लेने वाली बेटियो को भेंट किए सोने व चांदी के सिक्के

By
On:

Betul News:बैतूल। कलचूरी समाज बैतूल द्वारा नवरात्र के पावन अवसर पर जिला चिकित्सालय में अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नवरात्र में अष्टमी व नवमी को जन्म लेने वाली बेटियों को देवी स्वरूप पूजन कर उन्हे सोने का लाकेट व चांदी के सिक्के उपहार स्वरूप भेट किए गए कार्यक्रम संयोजक शैलेंद्र बिहारिया व निमिष मालवीय ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज के नरेंद्र मालवीय व समाज के कार्यकारी जिलाध्यक्ष के के मालवीय मुख्य रूप से उपस्थित थे कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में निलेश मालवीय महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती बिंदु मालवीय गोवा से विशेष रूप से पधारे स्विस बैंक के डायरेक्टर प्रीतेश मालवीय ,समाजसेवी दीप मालवीय उपस्थित थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बेटियो का पूजन कर उन्हे चुन्नी उड़ाकर उन्हे  उपहार भेट कर माताओं को सम्मानित किया गया नवमी पर प्रात: 3.14 मिनिट पर जन्मी बेटी की माता तारा पप्पू ग्राम देहलवाड़ा आमला को  सोने का लाकेट भेट किया गया जिस पर  लिखा हुआ था यह लाकेट और सम्मान पाकर उनकी आखों में आसू आ गए उन्होंने कहा की आज नवमी को साक्षात माता रानी के आने से सोने का लाकेट उपहार में मिला यह माता रानी का ही आशीर्वाद है उन्होंने कहा की मैं अपनी बेटी को खूब पढ़ाऊंगी ।


इन्हे मिला चांदी का सिक्का


इस अवसर पर आशा दीपक रत्नापुर,मनीषा संजय पिपरिया,सीमा पप्पू पिसाजोड़ी,प्रियंका आशीष बाजपुर,सविता लक्ष्मण बुंडाला, अंजना सुरेंद्र रगड़गाव, जानकी रफीक दुर्गा वार्ड, निकिता प्रवीण जामठी, शियावती संदीप आमला, रोशनी मुकेश जावरा, निकिता कमलेश साईखेड़ा, रूपा महेश नायेगाव, दुलवती संदीप, दीपा मुकेश को चांदी के लाकेट भेट किए गए साथी ही माताओं को मोतियों के हार व पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया इस अवसर पर क्यों बेटो का रोना है बेटी भी तो सोना है बेटी है तो कल है बेटी है तो खुशी है के स्लोगन भी सभी ने कहे।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Betul News: अष्टमी और नवमी पर जन्म लेने वाली बेटियो को भेंट किए सोने व चांदी के सिक्के”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News