Search E-Paper WhatsApp

Betul news:रीछ ने बुजर्ग पर किया हमला,हालत गंभीर अस्पताल में कराया भर्ती

By
On:

जंगल में भैंस चराने के दौरान घटी घटना

चिचोली(आनंद राठौर)-जिले के गवासेन रेंज में एक भयानक घटना घटी। यहाँ एक 71 वर्षीय बुजुर्ग, बुद्धू/बिसराम यादव पर जंगल में भैंस चराते समय रीछ ने हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग को चेहरे, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं और उनका जबड़ा भी फैक्चर हो गया। घायल बुजुर्ग को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

घटना को लेकर लालू यादव ने बताया की इस घटना से पहले भी रीछ ने एक अन्य ग्रामीण पर हमला किया था, लेकिन वह भैंसों के झुंड में छुपकर बच गया। ग्रामीणों ने बताया कि रीछ पिछले एक सप्ताह से जंगल और गांव के आसपास विचरण कर रही है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

वन विभाग को घटना की जानकारी दी गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्हें वन विभाग से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। घटना की जांच और रीछ की गतिविधियों पर निगरानी रखने की आवश्यकता है।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Betul news:रीछ ने बुजर्ग पर किया हमला,हालत गंभीर अस्पताल में कराया भर्ती”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News