Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News: समाज की बेहतरी के लिए काम करने वाला प्रत्याशा फाउंडेशन प्रशंसा का है पात्र: राव उदय प्रताप सिंह

By
On:

Betul News: बैतूल। प्रत्याशा फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित शिक्षा रत्न एवं सेवा शिखर सम्मान समारोह का आयोजन जेएच कॉलेज के ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह  मुख्य अतिथि एवं भारत सरकार के जनजातीय विभाग के राज्य मंत्री दुर्गादास उइके की अध्यक्षता में एवं विधायक हेमंत खंडेलवाल के विशिष्ट अतिथि एवं अमला सारणी विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगाबाई उइके,  नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती पार्वतीबाई बास्कर, नगर परिषद बैतूल बाजार अध्यक्ष श्रीमती दुर्गावती वर्मा, पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर, प्रत्याशा फाउंडेशन के मार्गदर्शक श्रीमती शकुंतला पचोरी एवं श्री महेश कुमार पचौरी एवं संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग श्रीमती भावना दुबे की गरिमामय उपस्थिति में अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन एवं कन्या पूजन के साथ प्रारंभ किया।


सांसद-विधायकों का भी हुआ सम्मान


उल्लेखनीय है कि जिले की प्रतिष्ठित सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था प्रत्याशा फाउंडेशन द्वारा समय-समय पर जिले की प्रतिभावान शख्सियत का सम्मान किया जाता है। इसी कड़ी के रूप में शिक्षा रत्न सम्मान   एवं सेवा शिखर सम्मान का आयोजन किया गया। मंचासीन अतिथियों का प्रत्याशा परिवार द्वारा स्वागत करने के पश्चात मुख्य अतिथि उदय प्रताप सिंह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपना विशिष्ट योग दान देने वाले सांसद एवं केंद्रीय मंत्री दुर्गा दास उइके एवं विधायक श्रीमती गंगाबाई उइके को शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित करते हुए स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र  भेंट किए गए।


शिक्षकों- पूर्व सैनिकों के कार्यों से कराया अवगत


 इसके पश्चात अतिथियों द्वारा  जिले के शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 40 शिक्षकों एवं भूतपूर्व  सैनिकों स्वयंसेवी संस्थाएं कोचिंग संस्थाएं को सम्मानित किया गया इसके पश्चात प्रत्याशा फाउंडेशन की तूलिका पचौरी द्वारा प्रत्याशा संस्था के द्वारा किए गए कार्यों से अवगत कराया गया और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी गई।


पीएम के नेतृत्व में हो रहा परिवर्तन: राव  


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि  राव उदयप्रताप सिंह द्वारा कहा गया कि प्रत्याशा संस्था द्वारा नई पहल की गई है जो की एक सराहनी कार्य है श्री  राव ने मध्य प्रदेश शासन की उपलब्धियां से अवगत कराया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में परिवर्तन हो रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश विश्व गुरु बन जाएगा।


सराहनीय कार्य कर रहा फाउंडेशन


डीडी उइके द्वारा कहा गया कि शिक्षकों के लिए यह सम्मान प्रत्याशा संस्था द्वारा किया जा रहा है यह अतुल्य है। समाज सेवा में जो कार्य कर रहे हैं उन्हें सेवा शिखर सम्मान से सम्मानित करना हमारे लिए गौरव की बात है। माननीय हेमंत खंडेलवाल विधायक द्वारा कहा गया कि प्रत्याशा फाउंडेशन सभी क्षेत्रों में कई वर्षों से सराहनीय कार्य कर रहा है। शिक्षा रत्न सम्मान एवं सेवा शिखर सम्मान बैतूल के लिए नई पहल है।


इनका रहा सहयोग


प्रत्याशा संस्था की ओर से संरक्षक संजय शुक्ला, सचिव आशीष पचौरी, प्रमिला धोत्रे, निमिषा शुक्ला, सरिता राठौर, कृष्णा अमृतेय, दीपा मालवी, शैलेंद्र बिहरिया, दीप मालवीय, हेमा सिंह चौहान, दिनेश शर्मा, कनिका शर्मा, संजय द्विवेदी, निमिषा द्विवेदी, बिपाशा मिश्रा, प्रकाश बंजारे, आशीष कोकने, दीपाली पांडे, प्रज्वल धोत्रे, उत्कर्ष पचौरी,  रंजना शुक्ला, पंकज शुक्ला, संगीता खत्री, उमेश पांडे,  संजय पचौरी के द्वारा विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में जिले भर से आए हुए शिक्षक एवं सैकड़ो शिक्षक एवं स्वयंसेवी संस्थाएं के सदस्यों सहित भूतपूर्व सैनिकों की उपस्थित रही। अंत में समस्त अतिथियों का आभार संस्था सचिव आशीष पचोरी द्वारा किया गया।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

2 thoughts on “Betul News: समाज की बेहतरी के लिए काम करने वाला प्रत्याशा फाउंडेशन प्रशंसा का है पात्र: राव उदय प्रताप सिंह”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News