Betul News: धूमधाम से मनाई श्री अग्रसेन महाराज जयंती

By
On:
Follow Us

समाज की मेधावी प्रतिभाओं का किया सम्मान

Betul News: बैतूल।अग्रवाल समाज के प्रवर्तक श्री श्री अग्रसेन महाराज के जन्म जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज बैतूल एवं अन्य सहयोगी संगठनों द्वारा 6 दिवसीय सांस्कृतिक, सामाजिक खेलकूद एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में समाज के सदस्य शामिल रहे। रामकृष्ण बगिया में आयोजित इस जयंती कार्यक्रम में मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राम मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी नवनीत गर्ग ने अपने उद्बोधन में समाज की उन प्रतिभाओं को आगे आने पर बधाई दी जो विदेशों में जाकर अध्ययन कर रहे हैं एवं चिकित्सकीय शिक्षा के माध्यम से डॉक्टर बनकर समाज का नाम रोशन कर रहे हैं।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में शिक्षाविद् डॉ. कांत दीक्षित ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए सामाजिक बंधुओं को बधाई दी। मुख्य कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कमल नयन अग्रवाल ने भी भविष्य में भी समाज के कार्यक्रम में सभी सामाजिक बंधुओं को शामिल होने की अपील करते हुए प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से समाज के पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल एवं अग्रवाल समाज के अध्यक्ष प्रमोद कुमार अग्रवाल भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण गर्ग ने किया।


समाज की प्रतिभाओं का हुआ सम्मान


समाज के उन बच्चों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया जो एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं उनमें नमन डॉ. मनीष अग्रवाल, कशिश प्रवीण गर्ग, शिखर अतीत अग्रवाल, तृप्ति धु्रव अग्रवाल शामिल हैं। इसके अलावा विदेश में पढ़ाई कर रहे गौतम आनंद अग्रवाल, देवेश देवकीनंदन अग्रवाल एवं रुद्र राकेश अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रभारी के रूप में श्रीमती करूणा प्रवीण गर्ग, खेलकूद प्रभारी श्रीमती सीमा बबलू अग्रवाल एवं श्रीमती सुनीता हरिओम अग्रवाल ने इन गतिविधियों की जिम्मेदारी संभाली। इसके अलावा खाटू श्याम जी की भजन संध्या की पूरी व्यवस्था मध्यप्रदेश अग्रवाल युवा महासभा के जिलाध्यक्ष सजल गर्ग, उपाध्यक्ष प्रयंक अग्रवाल, आकाश अग्रवाल, राघव अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल एवं चरक मित्तल सहित सभी सदस्यों ने संभाली। इसके अलावा जयंती कार्यक्रम में विशेष रूप से अग्रवाल महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मंजू गर्ग, मध्यप्रदेश अग्रवाल महिला महासभा की जिलाध्यक्ष श्रीमती रक्षा अग्रवाल, श्रीमती चांदनी अग्रवाल, अग्रवाल समाज के पदाधिकारी संदीप अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, राजेश मोना ज्वेलर्स, राजेश बबलू अग्रवाल सहित अन्य सामाजिक बंधु सक्रिय रहे।