Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News: श्री छिन्न मस्तिका माता मंदिर में हुई घट स्थापना

By
On:

Betul News: बैतूल। आज से नवरात्र पर्व शुरू हुए हैं। नवरात्र के पहले दिन काशी तालाब पर स्थित प्रसिद्ध श्री छिन्न मस्तिका माता मंदिर में विधि विधान के साथ घट की स्थापना की गई और ज्योत प्रज्जवलित की गई। सुबह श्री छिन्न मस्तिका माता मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नवनीत गर्ग के द्वारा घट की स्थापना की गई।


मंदिर के व्यवस्थापक पं. आनंद अग्रवाल ने बताया कि श्री छिन्न मस्तिका माता मंदिर में नवरात्र पर्व को लेकर पूरे नौ दिन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। आज पहले दिन घट स्थापना के साथ ही ज्योत प्रज्जवलित की गई जो पूरे नौ दिन जलेगी। इसके साथ ही आरती और पूजन किया गया। नौ दिन सुबह-शाम विशेष आरती होगी जिसमें उन्होंने अपील की है कि श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ उठाएं।  ट्रस्ट के सह सचिव नारायण मालवी ने बताया की मूर्ति के रूप में मध्य प्रदेश में यहाँ एकमात्र मंदिर है।
इस अवसर पर ट्रस्ट के ट्रस्टियों में राम भार्गव,निखिल अग्रवाल, लोकेश पगारिया, हेमंत मालवी, प्रवीण गर्ग, अम्बेश बलुवापुरी, मनीषा साहू, जितेंद्र साहू, राजेश जैन के अलावा अनिल पारखे, चंदू साहू, पराग जातेगांवकर, दुष्यंत साहू, गुलशन बतरा, अमन अग्रवाल, कंचन साहू, मनीष उपस्थित रहे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News