Betul News: सेवा भारती ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सेवा दिवस

By
On:
Follow Us

Betul News: बैतूल। सेवा भारती द्वारा वृद्धा आश्रम आनंदधाम में राष्ट्रीय वृद्धजन सेवा दिवस का आयोजन श्रीश्री राघवदास महाराज, पीठाधीश प्राचीन जगन्नाथ मंदिर स्टूट अयोध्या एवं उनके शिष्य हरिओम महाराज की विशेष उपस्थिति एवं मुकेश खंडेलवाल की अध्यक्षता तथा आनंदधाम के के.एल.बतरा के आतिथ्य में सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में प्रारंभ में दीप प्रज्वलित कर मां भारती की वंदना कर कार्यक्रम में उपस्थित मुकेश खंडेलवाल द्वारा बैतूल जिले में सेवा भारती द्वारा चलाये जा रहे प्रकल्पो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं वृद्धाश्रम आनंदधाम में निवासरत वृद्धजनों को तिलक, आरती कर नारियल फल प्रदान कर उनका सम्मान किया किया गया।
कार्यक्रम में विशेष आतिथ्य के रूप में पधारे श्रीश्री राघवदास महाराज, पीठाधीश द्वारा मानव सेवा को ही माधव सेवा बताया कि हर आत्मा में परमात्मा का वास होता है। यदि हम किसी की सच्चे मन, कम वचन से सेवा कर रहे है तो वह सेवा ही सबसे बड़ी परमात्मा की भक्ति है बताते हुये अपने आशीष वचन प्रदान कर वृद्धाश्रम आनंदधाम का अवलोकन कर यहां की व्यवस्था एवं वृद्धजनों की सेवा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये आनंदधाम समिति से यही सच्ची सेवा बनाये रखने हेतु आग्रह किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित सुश्री रोशनी वर्मा उप संचालक सामाजिक न्याय द्वारा भी वृद्धाश्रम आनंदधाम में निवासरत वृद्धजनों को तिलक, आरती फल वितरण उनके उत्तम स्वास्थ एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से सेवा भारती के सचिव दीपेश मेहता, आनंदधाम के सचिव अजय भार्गव आनंदधाम की सदस्य सदस्य एवं नगरपालिका बैतूल एबेस्डर श्रीमती नेहा गर्ग, श्रीमती संगीता अवस्थी, श्रीमती बिन्दु मालवी श्रीमती फरीदा बी. हुसैन, श्रीमती पूनम खंडेलवाल, अतिवक्ता कपिल वर्मा, के.आर. डांगे, सचिन आर्य, संकल्प खंडेलवाल तथा ब्रजेश अवस्थी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक श्रीवास द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में मुकेश खंडेलवाल द्वारा उपस्थित सदस्य एवं अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।


4 अक्टूबर को 1100 कन्याओं का होगा पूजन्र


सेवा भारती के सचिव दीपेश मेहता ने बताया कि सेवा भारती द्वारा 4 अक्टूबर को न्यू बैतूल हाईस्कूल ग्राऊंड पर आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में 1100 कन्याओं का पूजन किया जाएगा। नवरात्र पर्व पर आयोजित इस कार्यक्रम में सभी सामाजिक संस्थाएं, गणमान्य नागरिक, एनजीओ का भी सहयोग लिया जा रहा है।