Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News : ऊफनती नदी में जान जोखिम में डाल रहे ग्रामीण

By
On:

दो घटनाओं में दिखा बाढ़ होने पर नदी पार करने का नजारा

Betul Newsबैतूल – वर्तमान में जिले में बारिश का सिलसिला जारी है ऐसे में नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। ऐसे में लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी में कूदने सहित नदी पार करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं जिससे उनकी जान भी जा सकती है। जान जोखिम में डालकर स्वयं नदी पार करते हैं और बाद में प्रशासन को दोषी ठहराते हैं। जिले में हुई दो घटनाएं इसका सबूत है कि लोग अपनी जान से खिलवाड़ करने में परहेज नहीं करते हैं।

जानकारी के अनुसार चोपना क्षेत्र में रविवार को भाडंगा नदी में बाढ़ चल रही थी। इसी दौरान दो युवक तेज बहाव में कूद गए। जबकि उन्हें आसपास खड़े लोगों के द्वारा मना भी किया गया लेकिन वह नहीं माने और नदी के तेज बहाव के साथ बहुत हुए काफी दूर निकल गए थे। वह तो गनीमत रही कि दोनों को कुछ नहीं हुआ वरना दोनों युवकों की जान भी जान सकती थी। Betul News

इसी तरह से बैतूल खंडवा, बुरहानपुर और महाराष्ट्र से जोडऩे मार्ग पर गाड़ाघाट नदी भी बारिश के चलते ऊफान पर चल रही थी। पहाड़ी नदी होने से यहां पर थोड़ी सी बारिश में भी बाढ़ के हालात निर्मित हो जाते हैं। जानकारी के अनुसार भीमपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत बोरकुण्ड के गाड़ाघााट नदी रविवार को ऊफान पर चल रही थी। पुलिया के दोनों ओर लोग खड़े होकर बाढ़ उतरने का इंतजार कर रहे थे लेकिन एक ग्रामीण पुल के ऊपर से पानी बहने के बावजूद भी पुल पार करने लगा। उसे लोगों द्वारा मना किया लेकिन वह नहीं माना। हालांकि उसने पुल पार कर लिया लेकिन उसके साथ भी गंभीर दुर्घटना घटित हो सकती थी और उसकी जान भी जान सकती थी। प्रशासन को ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करनी चाहिए ताकि लोग ऊफनती नदी पार करने से बच सकें।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News