Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News : कीचड़ मचने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी

By
On:

हर्राढाना रोड पर पैदल चलना भी हुआ मुश्किल 

Betul Newsबैतूल – ग्राम पंचायत मरामझिरी के नंदीखेड़ा और हर्राढाना के बीच सड़क पर कीचड़ मचने के कारण ग्रामीणों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने इस सड़क को बनाने की कई बार मांग की लेकिन ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। पंचायत सचिव वन ग्राम का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रहा है। वहीं ग्रामीण इस सड़क पर चलने के बाद घायल हो रहे हैं। 

एक तरफ विकास की बड़ी-बड़ी बातें होती है तो दूसरी जिला मुख्यालय से मात्र 5 किमी. दूर नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं। मामला नंदीखेड़ा से हर्राढाना तक जाने वाली सड़क का है। यहां पर पक्की सड़क नहीं होने के कारण बारिश में यह सड़क पूरी तरह से कीचड़ से सन गई है। दो पहिया वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीण राजा चंद्र सूरे का कहना है कि शहर जाने के लिए इस मार्ग का उपयोग करते हैं और कीचड़ होने के कारण कई बार लोगों की बाइक स्लीप हो जाती है और उन्हें चोटें आती है। 

मोहित यादव, मुकेश मिश्रा, रजनीश मिश्रा, यश पिम्पलकर, प्रशांत पाठक, विजय डोंगरे ने बताया कि बारिश के मौसम में ग्रामीणों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में जब ग्राम पंचायत मरामझिरी के सरपंच और सचिव को फोन लगाते हैं तो वे फोन नहीं उठाते हैं। अगर जिम्मेदार लोग ही ग्रामीणों की समस्या का निराकरण नहीं करेंगे तो फिर ग्रामीण किसके सामने अपनी समस्या रखेंगे। 

इस संबंध में मरामझिरी पंचायत के सचिव मुरलीधर यादव का कहना है कि वन ग्राम होने के कारण वहां ग्राम पंचायत सड़क निर्माण का कार्य नहीं कर सकती है। यही कारण है कि वहां पर सड़क नहीं बन पा रही है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News