Betul News – बैतूल। मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की बैतूल जिला महिला इकाई ने गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर बैतूल के लॉ कॉलेज में शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित करने के साथ-साथ पौधरोपण भी किया गया। Betul News
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul Collector : कलेक्टर ने संज्ञान में ली छात्राओं की समस्या, स्वयं की कार से 36 Km दूर भेजा, स्कूल से दिलाई टीसी
इस कार्यक्रम में वैश्य महासम्मेलन मप्र, की जिला महिला इकाई के पदाधिकारी श्रीमती राखी खण्डेलवाल, श्रीमती आभा गर्ग, श्रीमती नूतन लुहाडिय़ा, श्रीमती माधुरी खण्डेलवाल, श्रीमती सुनीता खण्डेलवाल, श्रीमती शोभा एवं श्रीमती श्रद्धा खण्डेलवाल ने भाग लिया और शिक्षकों का सम्मान किया। इसके बाद कैंपस में वृक्षारोपण किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ सदस्य मोहित गर्ग भी उपस्थित रहे। Betul News
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News : कहीं टपक रही छत ता कहीं गिर रहा प्लास्टर





