Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News : कहीं टपक रही छत ता कहीं गिर रहा प्लास्टर

By
On:

खतरे के साये में पढ़ाई करने को मजबूर विद्यार्थी

Betul Newsबैतूल – शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए सरकार तरह-तरह के प्रयास कर रही है। आधुनिक सुविधाओं के साथ प्राइमरी स्कूल से लेकर हाईस्कूल तक बनाए जा रहे हैं। लेकिन बैतूल में इन योजनाओं पर नुमाइंदे ही पलीता लगा रहे हैं। मामला भीमपुर जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम आदर्श पिपरिया के प्राथमिक स्कूल का है।

टपक रही छत, गिर रहा प्लास्टर | Betul News

स्कूल 2005 में निर्माण किया गया था इसके बाद उसके रखरखाव में काफी कमियां देखने को मिली,आज आलम यह है कि भरी बरसात में स्कूल की छत टपक रही है तो कहीं से प्लास्टर झड़ रहा है तो कभी भी पानी से डैमेज होकर छत गिरने का डर बना रहता हैं। विभाग की उदासीनता से मासूमों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूल में कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चे पढ़ने आते हैं,जहां पर ये बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई करने को मजबूर है।

बच्चों को सता रहा डर | Betul News

बरसात में गीले होने पर बीमारी का डर तो दूसरी तरफ छत का प्लास्टर सर पर गिरने से चोट लगने का डर बच्चों का सता रहा है। लेकिन विभाग को स्कूल मरम्मत का आवेदन देने के बाद भी इस स्कूल में किसी प्रकार का सुधार कार्य नहीं किया गया। जबकि स्कूल चले अभियान के तहत करोड़ों रुपए खर्च करने वाला राज्य शिक्षा केंद्र यदि अपने स्कूलों के ऊपर थोड़ा भी ध्यान अगर देता तो आज आदर्श पिपरिया जैसे छोटे से गांव के प्राथमिक स्कूल की छत की जान की दुश्मन नहीं बन पाती।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Betul News : कहीं टपक रही छत ता कहीं गिर रहा प्लास्टर”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News