Betul News : भाजपा नेता विजय गबरू शुल्ला का निधन

By
On:
Follow Us

Betul Newsचिचोली – भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद प्रतिनिधी विजय गबरू शुक्ला का आज 59 साल की उम्र में बीमारी चलते निधन हो गया।

भाजपा से जुड़े गबरू ऊर्फ विजय शुक्ला भीमपुर ब्लाक के रतनपुर निवासी थे।उन्होने आदिवासी बाहुल्य भीमपुर ब्लाक के लोगो की हमेशा हर सम्भव मदद की।

अपने राजनैतिक कैरियर मे वे भैसदेही कृषि मंडी के अध्यक्ष भी रहे। भारतीय जनता पार्टी मे विधानसभा प्रभारी,सांसद प्रतिनिधी सहित विभिन्न दायित्वो का निर्वाहन भी उन्होने बाखुबी किया। रतनपुर ग्रामीण अंचल से श्रम मध्य किसान परिवार में तीन भाइयों में सबसे बड़े विजय शुक्ला थे उनके परिवार में एक पुत्र एवं एक पुत्री है।

विजय गबरू शुक्ला के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है ।सांध्य दैनिक खबरवाणी परिवार की ओर से श्रध्दांजली ।

1 thought on “Betul News : भाजपा नेता विजय गबरू शुल्ला का निधन”

Comments are closed.