गेंदा चौक पर ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने के लिए हुई कार्रवाई
Betul News – बैतूल – शहर में जगह-जगह सब्जी की दुकानें, सडक़ किनारे, अतिक्रमण, अव्यवस्थित पार्किंग को लेकर प्रशासन ने कार्यवाही शुरू की है। आज एसडीएम राजीव कहार के नेतृत्व में नगर पालिका और यातायात पुलिस की टीम ने सदर सब्जी बाजार को व्यवस्थित बनाने और सडक़ पर लगी दुकानों को हटवाने की कार्यवाही की। इसके साथ ही गेंदा चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए अतिक्रमण हटाने और पार्किंग व्यवस्था सुधारने की कार्यवाही की गई।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});सडक़ों पर लगता है सब्जी बाजार | Betul News
गुरुवार और रविवार को सदर में लगने वाले सब्जी बाजार की हालत यह हो गई है कि बैलबाजार से लेकर पीडब्ल्यूडी चौक और इधर पीपल चौक से नीलकण्ठ मंदिर तक सडक़ किनारे सब्जी की दुकानें लगने से अव्यवस्था फैल रही है जिसके कारण यातायात भी प्रभावित होता है। शहर को सुव्यवस्थित और सुंदर बनाने की मुहिम में आज प्रशासन ने सदर सब्जी बाजार को व्यवस्थित करने का बीड़ा उठाया है और सडक़ किनारे लगी दुकानों को हटवाकर बैलबाजार में शिफ्ट किया गया है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Jugaad Ka Video : गांव के लड़कों ने जुगाड़ ने बना डाला देसी ट्रेडमिल, फिर करने लगे एक्सरसाइज
गेंदा चौक पर भी सुधरी व्यवस्था
एसडीएम राजीव कहार ने बताया कि गेंदा चौक से लेकर बडोरा तक कई बार जाम लगने की स्थिति निर्मित होती है। इसी को लेकर आज नगर पालिका और यातायात पुलिस की टीम के साथ गेंदा चौक पर व्यवस्थाएं सुधारी गई हैं। चौक के बीच में बनी रोटरी को हटाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा दुकानों के सामने रखे बोर्ड एवं खड़े वाहनों को भी हटाने के निर्देश दिए हैं। श्री कहार ने बताया कि गेंदा चौक पर सडक़ किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया जा रहा है इसके अलावा दुकान एवं रेस्टारेंट के संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि पार्किंग व्यवस्था व्यवस्थित करें जिससे यातायात प्रभावित ना हो। सडक़ पर वाहन मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
अतिक्रमण ने बिगाड़ी व्यवस्था | Betul News
लाकडाऊ न के बाद शहर में जगह-जगह सब्जी की दुकानें लगने लगी हैं। पहले ये दुकानें साप्ताहिक बाजार में लगती थी लेकिन अब प्रतिदिन लगने से व्यवस्थाएं चरमरा रही हैं। पहले छोटी सी दुकान लगती है उसके बाद वहां पर बड़ा अतिक्रमण हो जाता है। यही कारण है कि शहर के प्रमुख मार्गों पर भी यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पा रही है। कई जगह आम दिनों में भी जाम लग जाता है। हालांकि नगर पालिका समय-समय पर अतिक्रमण तो हटाती है लेकिन इनका पुख्ता विस्थापन नहीं होने के कारण यह अव्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है।
5 thoughts on “Betul News : ओवरब्रिज के पास शिफ्ट की सब्जी दुकानें”
Comments are closed.