Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Betul News : अच्छी बारिश के लिए शुरू हुए टोटके, ग्रामीणों ने शिवलिंग को पानी में डुबोया

By
On:

Betul Newsखेड़ी सांवलीगढ़(मनोहर अग्रवाल) – मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक देदी है, अब सभी को अच्छी बारिश का इंतजार है। दरअसल पिछले एक माह से रुक रुककर हो रही बरसात को लेकर किसान परेशान हैं क्यूंकि वे खेतों में बुवाई कर चुके हैं। देखने में ये आया है की आसमान में काले बादलों की मौजूदगी के बावजूद मृग नक्षत्र पूरा निकल गया बरसात नहीं हो रही।  

भोलेनाथ को पानी में डूबो दिया | Betul News

ग्राम खेड़ी सावलीगढ़ के ग्रामीणों ने स्थानीय गंगा कुंड पर हमेशा की तरह प्राचीन शिव मंदिर में भोलेनाथ को पानी में डूबो दिया इसके पूर्व जनपद सदस्य श्रीमती सरोज राठौर एवं जितेंद्र राठौर के मार्ग दर्शन में पंडित उल्लास के कतपूरे ने विधिवत भोलेनाथ की पूजा अर्चना की तत्पश्चात महिलाओ और पुरुषो ने शिव मंदिर में भोलेनाथ के जयकारे हर हर महादेव के जयघोष के साथ शिवलिंग एवं नंदीश्वर को पानी में डुबोया अंत में भोलेनाथ की आरती की गई इस।

बरसात अवश्य होती है | Betul News

अवसर पर बालमुकुंद राठौर रामराव गलफट सहित अनेक लोग उपस्थित थे खेड़ी के समाजसेवी जितेंद्र राठौर का कहना है जब भी शिव जी की साधना आराधना की है बरसात अवश्य होती है तपस्वी महाराज दामजी बाबा की तपोस्थली है यह ऐसा माना जाता है। 

For Feedback - feedback@example.com

3 thoughts on “Betul News : अच्छी बारिश के लिए शुरू हुए टोटके, ग्रामीणों ने शिवलिंग को पानी में डुबोया”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News