पुराना जियो टॉवर राहगिरों के लिए बना मुसीबत
Betul News – बैतूल। कालेज चौक वर्तमान में परशुराम चौक से लेकर भारत माता चौक गंज तक बन रही टू लेन सडक़ का कार्य लगभग पूरा होने वाला है। इस सडक़ को लेकर आजू-बाजू के अतिक्रमण तो हटा दिए गए हैं लेकिन कालेज के सामने लगा जियो का टॉवर अभी भी खड़ा हुआ है। जिसके कारण राहगिरों को दिक्कत हो रही हैं। सडक़ बनने के दौरान यह जियो टॉवर हटाया जाना था और इसकी जगह ताप्ती क्लब के सामने नया टॉवर लगना था। जियो कंपनी ने नया टॉवर तो लगा दिया है और पुराने टॉवर पर लगी मशीनें भी नए टॉवर में लगा दी हैं। लेकिन पुराना टॉवर अभी तक नहीं हटा है। जिसके कारण सडक़ का कुछ हिस्सा भी छूट गया है।
सडक़ चौड़ी होने के कारण वाहन तेज गति से चल रहे हैं और ऐसी स्थिति में यह पुराना टॉवर दुर्घटना का कारण बन सकता है। गौरतलब है कि जब जेएच कालेज के सामने यह जियो का टॉवर लगा था तो इसका विरोध भी हुआ था। लेकिन टॉवर नहीं हटा। अब सडक़ बनने के कारण इस टॉवर को हटाये जाने की कार्यवाही हो रही है।
- ये खबर भी पढ़िए : – Betul Crime News : पिता ने पुत्र के साथ मिलकर की थी छोटे भाई की हत्या
इनका कहना… | Betul News
जियो कंपनी को नगर पालिका ने नोटिस जारी किया है। इसके जवाब में कंपनी ने जल्द ही पुराने टॉवर को हटाने का आश्वासन दिया है। अगर नहीं हटाया जाता है तो नगर पालिका अपने स्तर पर इसे हटाएंगी।
ओमपाल सिंह भदौरिया, सीएमओ, बैतूल
- ये खबर भी पढ़िए : – Road Construction In Betul : पहला फेज का पूरा : दो फेज अधूरे
2 thoughts on “Betul News | दूसरा पोल लग गया पहला हटा नहीं”
Comments are closed.