माँ के पिटाई करने से गुस्से में निकल गई थी घर से
Betul News – बैतूल – एक 14 वर्षीय नाबालिग को किसी बात पर उसकी माँ ने मारा तो वह गुस्से में घर छोडऩे का फैसला कर लिया। नाबालिग ने गुजरात में सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले अपने बॉयफेंड को बुलाया और उसके साथ नागपुर, वर्धा में करीब तीन दिनों तक रही। नाबालिग बॉयफ्रेंड के साथ पटना जाने की तैयारी कर रही थी इसी दौरान रुपए खत्म होने पर पिता को फोन करने के कारण वह बैतूल में पकड़ा गयी। नाबालिग को बैतूल से बालाघाट ले जाने के लिए पुलिस बैतूल पहुंच रही है।
फोन कॉल से पकड़ाई नाबालिग | Betul News
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul Crime News : प्रोफेसर पिटाई काण्ड में कई आरोपी हिरासत में
14 जून को बॉयफ्रेंड के साथ घर से भागी नाबालिग के रुपए खत्म हो जाने पर उसने टे्रन में एक यात्री के मोबाइल से अपने पिता को फोन किया और बताया कि उसके पास रुपए खत्म हो गए हैं वह मुम्बई में है। पिता द्वारा यह जानकारी बालाघाट पुलिस को देने के बाद पुलिस ने सायबर सेल की मदद से पुन: उस नं. पर फोन किया तो वह बैतूल के शाहपुर का निकला। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग की जानकारी और फोटो जीआरपी बैतूल को दी जिसके बाद बैतूल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी सक्रिय हुई और नाबालिग को उसके बायफ्रेंड के साथ दस्तयाब कर लिया गया। जीआरपी को नाबालिग ने बताया कि उसकी माँ ने उसे मारा था इसलिए गुस्से में वह घर से भाग गई थी।
इनकी रही विशेष भूमिका | Betul News
बालाघाट पुलिस ने बैतूल जीआरपी को बालिका की लोकेशन देकर उसकी बरामद के लिए थाना प्रभारी प्रमोद पाटिल से चर्चा की। श्री पाटिल ने तुरंत चौकी प्रभारी रवीश कुमार को सक्रिय किया। जिसके बाद बालिका मिल सकी। नाबालिग को बैतूल स्टेशन पर दस्तयाब करने में बैतूल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चौकी प्रभारी रवीश कुमार सहित उनकी टीम की विशेष भूमिका रही। रविश कुमार ने इस बालिका की बरामदगी के लिए आरक्षक दिलीप रघुवंशी, दिलीप नरवरे और कुलदीप लोटे को तैनात किया था। पतासाजी के दौरान यह एक 18 वर्षीय युवक के साथ मिल गई। बालिका को बरामद करने बालाघाट पुलिस सडक़ मार्ग से रवाना हो गई है। नाबालिग ने बताया कि उसने अपने मित्र जो गुजरात में था उसे बालाघाट बुलाया था। वह उसके साथ पटना जा रही थी। बालिका के अपहरण का मामला बालाघाट कोतवाली में दर्ज है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News : आप चले गए लेकिन सदा याद रखी जाएगी आपकी नेकी