Betul News – बैतूल – सेवानिविृत्त उपसंचालक पशु चिकित्सा एवं वरिष्ठ नागरिक संगठन जिला सचिव श्री जगदीश शरण तिवारी का नागपुर में निधन हो गया। श्री तिवारी जिला उद्योग संघ सचिव पीयूष तिवारी एवं आशुतोष तिवारी के पिता थे। आज शाम 5 बजे गंज मोक्षधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्री तिवारी के निधन पर कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव नागपुर निवासी उनके भाई अविनाश पांडे ने उनके निवास पर पहुँच कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।
- ये खबर भी पढ़िए :- Betul News : प्यास बुझाने बच्चों को कुंए में उतारकर भर रहे पानी
इसके अलावा उनके निधन पर उद्योग संघ के सदस्य, स्वजातीय बंधु, शुभचिंतक, रिश्तेदार सहित गणमान्य नागरिकों ने शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। सांध्य दैनिक खबरवाणी परिवार की ओर से श्रद्धांजलि।
1 thought on “Betul News : श्री जगदीश शरण तिवारी का निधन”
Comments are closed.